Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल, द्वारका जिला ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो अंतरराज्यीय अवैध शराब सप्लाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 944 क्वार्टर अवैध देसी शराब और दो टीवीएस जुपिटर स्कूटी जब्त की गई हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीरज उर्फ निरंजन (22 वर्ष) और शशि शेखर कुमार उर्फ गुड्डू (19 वर्ष) के रूप में हुई है.
आरोपी हरियाणा से अवैध शराब लाकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते थे. उन्होंने शराब की तस्करी के लिए दो नई स्कूटियों का इस्तेमाल किया. शराब को बड़े काले बैगों में पैक किया जाता था ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके. बैग्स में चार-चार कार्टन रखे जाते थे, और बाकी क्वार्टर स्कूटी की डिक्की में छुपाए जाते थे.
पुलिस टीम की मुस्तैदी से गिरे शिकंजे में
22 दिसंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपी द्वारका एक्सप्रेसवे से सेक्टर 23 की ओर अवैध शराब लेकर आने वाले हैं. सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर सुभाष चंद के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव, संदीप कुमार, कांस्टेबल महिपाल और राहुल की टीम ने जाल बिछाया.पुलिस टीम ने सेक्टर 23 के पास उसाना ग्रीन्स बैंक्वेट के पास दोनों स्कूटियों को रोका. एक स्कूटी पर सवार आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया, जबकि दूसरी स्कूटी का सवार भागने की कोशिश में गिर गया और जंगल में छिपने की कोशिश की. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों का प्रोफाइल
1.नीरज उर्फ निरंजन
•निवासी: गांव भत्रंधा, थाना घैलारह, जिला मधेपुरा, बिहार
•पिछला आपराधिक रिकॉर्ड:
•किडनैपिंग का मामला (FIR नंबर 706/23, पीएस महरौली)
•FIR नंबर 351/2023, पीएस वसंत कुंज नॉर्थ।
•दिल्ली में नौकरी की तलाश में आया था लेकिन काम न मिलने पर अवैध शराब के धंधे में उतर गया
2.शशि शेखर कुमार उर्फ गुड्डू
•निवासी: गांव कमलपुर, थाना घैलारह, जिला मधेपुरा, बिहार
•कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं।
•नीरज के साथ दिल्ली आया था और शराब तस्करी में शामिल हो गया
आरोपियों से कुल 19 कार्टन (944 क्वार्टर) देसी व्हिस्की (हरियाणा में बिक्री के लिए) और दो बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी बरामद की गई है. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के मुताबिक द्वारका जिले में अवैध शराब सप्लाई पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे.