Delhi Weekend Curfew: राजधानी दिल्ली में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना मामलों की रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू समेत कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य है. इस बीच एक ट्विटर यूजर ने दिल्ली पुलिस से पूछ डाला कि क्या ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगा कर क्रिकेट खेला जा सकता है. इसका जवाब देकर दिल्ली पुलिस ने यूजर को ‘क्लीन बोल्ड’ कर दिया.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने इसका जवाब बहुत ही दिलचस्प तरीके से क्रिकेट के लहजे में दिया है, जिसे पढ़कर आप भी मुस्कुराये बिना नहीं रह पाएंगे. दिल्ली पुलिस ने यूजर को क्रिकेट मैच की तरह दिल्ली की मौजूदा हालात को बयां करते हुए क्रिकेट खेलने से फिलहाल मना किया है, साथ ही दो लाइन में ही दिल्ली पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता को भी सामने रख दिया है, जिसे काफी निराले अंदाज में पेश किया गया है.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर यूजर को जवाब में कहा है कि क्रिकेट मैच की तरह ही इस वक्त (कोरोना काल में) ऐसा सवाल 'सिली प्वाइंट' (व्यर्थ) है, यह समय 'एक्सट्रा कवर' (ज्यादा सावधानी बरतने का) लेने का है. साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस 'कैचिंग'(पकड़ने) में माहिर है. दिल्ली पुलिस के इस क्रिकेट के अंदाज में दिलचस्प जवाब को यूजर द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसे एक हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. बता दें कि दिल्ली में आज 17 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आये हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से नौ लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें :
5, 10, 15 के बाद दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा केस, पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज रात हो सकती है बारिश, जानें इस वीकेंड कैसा रहेगा मौसम?