Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनावों और गणतंत्र दिवस से पहले दक्षिण पश्चिम जिले की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री और सप्लाई पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई की है. पालम गांव पुलिस स्टेशन की टीम ने एक अवैध शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान साहिल (25 वर्ष), पुत्र शाकिर खान, निवासी वेस्ट विनोद नगर, शकरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है. उससे 700 क्वार्टन देसी शराब बरामद की गई है, जो केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी.
डीसीपी के मुताबिक गणतंत्र दिवस और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दक्षिण पश्चिम जिले में अवैध शराब की बिक्री और सप्लाई को रोकने के लिए एसीपी अनिल शर्मा के निर्देशन में एसएचओ पालम गांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गयी. इस टीम में हेड कांस्टेबल दिनेश, राजेश और चंद्रप्रकाश शामिल थे. टीम ने अवैध शराब तस्करों की जानकारी जुटाने और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए गश्त और पिकेट चेकिंग शुरू की.
बैग छिपाने की करने लगा कोशिश डीसीपी के मुताबिक 14 जनवरी को रात करीब 10:15 बजे टीम ने राज नगर पार्ट-2, पालम में एमसीडी कार्यालय के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति को प्लास्टिक बैग ले जाते हुए देखा. पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति घबराकर बैग छिपाने की कोशिश करने लगा. शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और बैग के बारे में पूछताछ की. उसकी बातों से संतुष्ट न होने पर बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 700 क्वार्टर देसी शराब मिली.
मामले की पुलिस कर रही है जांचपूछताछ के बाद आरोपी ने अपना नाम साहिल बताया. जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 34/2025 के तहत दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 में मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध शराब का स्रोत क्या है और इसकी सप्लाई नेटवर्क किन-किन क्षेत्रों में फैली हुई है.
दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने कहा, “यह कार्रवाई दिल्ली को सुरक्षित, निष्पक्ष और स्वच्छ चुनाव कराने के उद्देश्य से की गई है. पुलिस अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखे हुए है.”
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पंजाब के सीएम भगवंत मान का रोड शो, कहा- चौथी बार केजरीवाल बनेंगे मुख्यमंत्री