अक्सर देखा जाता है कि जब दो समूहों के बीच में लड़ाई-झगड़ा होता है तो किसी तीसरे को नुकसान पहुंच जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के साथ. दरअसल दिल्ली के बदरपुर इलाके में दो समूहों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया. इस झगड़े की खबर पीसीआर पर पुलिस को दी गई. उस समय हेड कांस्टेबल गिरिराज ड्यूटी पर थे. वे अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और बीच-बचाव में चोटिल हो गए.


क्या थी पूरी घटना -


ये घटना दिल्ली के बदरपुर इलाके की है. यहां शनिवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प हो गई. बात इतनी बढ़ गई की पुलिस को खबर करनी पड़ी. हेड कांस्टेबल गिरिराज वहां पहुंचे और खुद ही चोटिल हो गए. दरअसल बीच-बचाव के दौरान हेड कांस्टेबल गिरीराज को गोली लग गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, पीसीआर को मिली कॉल के बाद हेड कांस्टेबल गिरिराज समेत एक टीम मौके पर पहुंची, जहां कुछ लोग आपस में भिड़ गए थे.  


उन्होंने बताया कि भीड़ में से किसी ने गोली चला दी जो गिरिराज की जांघ में लग गयी. यही नहीं इस दौरान वहां मौजूद रोहित नामक व्यक्ति के पैर में भी गोली लगी.


अब ठीक हैं हेड कांस्टेबल -


पुलिस ने बताया कि गिरिराज को तत्काल अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल का बयान दर्ज कर लिया गया है और बदरपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया है.


यह भी पढ़ें:


UP: अभिभावकों के खाते में सीएम योगी ने ट्रांसफर कि 1100 रुपए, 1.80 करोड़ छात्र-छात्राओं को होगा लाभ 


UP News: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई कमी का मेनका गांधी ने किया स्वागत, केंद्र सरकार से कर दी ये अपील