Delhi Election 2025: मतदान से पहले बढ़ीं अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें, जामिया नगर थाने में मुकदमा दर्ज
Delhi Assembly Election 2025: दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में जामिया नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

Delhi Assembly Election 2025 Voting: दिल्ली में वोटिंग शुरू होने से पहले ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ गई. दरअसल, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात जामिया नगर थाना पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के ओखला से प्रत्याशी अमानतुल्लाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के आरोप में जामिया नगर पुलिस स्टेशन केस दर्ज किया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 223/3/5 और 126 आरपी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के उल्लंघन का आरोप
ओखला विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक अमातुल्लाह खान के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा तब दर्ज किया, जब उन्हें मंगलवार रात जाकिर नगर में 100 से अधिक समर्थकों के साथ प्रचार करते पाया. जामिया नगर थाना पुलिस ने उन्हें जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के के उल्लंघन का आरोपी माना है. धारा 126 में लोक सेवकों द्वारा दिए गए आदेशों की अवहेलना करने पर दंड का प्रावधान है. यह धारा चुनाव प्रचार के 48 घंटे बाद की अवधि के दौरान पब्लिक रैली पर रोक लगाता है.
बता दें कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान सबसे अधिक आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों में से एक हैं. आप विधायक दिनेश मोहनिया पर बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता को फ्लाइंग किस देने का आरोप है. उनके पार्टी के सहयोगी अजय दत्त के परिवार के सदस्यों पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिन पर बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता पर हमला करने का आरोप है.
मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) के खिलाफ भी कालकाजी थाना पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दर्ज किया था.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान शुरू होते ही वोटर्स से संदीप दीक्षित की बड़ी अपील, जानें क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















