Shab-E-Barat 2022: इस बार शुक्रवार यानि 18 मार्च को होली (Holi) को त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन इसी दिन शब-ए-बारात (Shab-E-Barat) भी है. ऐसे में दोनों त्योहारों के एक ही दिन पड़ने से हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. जिससे किसी भी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके. वहीं इस दौरान हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस (Delhi Police) ने पैनी नजर बनाई हुई है. 


क्या बोलीं DCP
इस बार एक ही दिन होली और शब-ए-बारात का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दिल्ली में सुरक्षा को लेकर मध्य जिले की DCP श्वेता चौहान ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया, "इस बार होली और शब-ए-बारात एक ही दिन है, हमारी होली की तैयारी आज शाम से ही शुरू हो जाएंगी. जो कल दोपहर तक चलेंगी और फिर शाम को हम शब-ए-बारात के हिसाब से पुलिस का इंतजाम करेंगे. हमने नाइट विजन के साथ दो ड्रोन को रखा है, ये ड्रोन जामा मस्जिद और दिल्ली गेट के इलाके पर नजर रखेंगे. अगर कोई कानून तोड़ते हुए पकड़ा जाएगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा."



मरकज निजामुद्दीन मस्जिद खोलने का फैसला
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बरात के लिए मरकज निजामुद्दीन मस्जिद को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन इसके साथ ही कुछ शर्तों का पालन करना होगा. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मस्जिद को शब-ए-बारात से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे फिर से खोल दिया जाएगा और शब-ए-बारात के अगले दिन शाम 4 बजे बंद कर दिया जाएगा.” दिल्ली पुलिस ने प्रबंधन को शब-ए- बारात पर मस्जिद में नमाज आयोजित करने की अनुमति दी है. हालांकि, डीडीए के दिशानिर्देशों के अनुसार, मस्जिद के प्रत्येक मंजिल पर 100 से कम लोगों को अनुमति दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आरटीई से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे मिल सकता है BPL परिवारों को फायदा


होली पर सुनें रजनीगंधा शेखावत के साथ एबीपी न्यूज़ की विशेष प्रस्तुति