New Delhi : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (Crime Branch) ने लंबे समय से फरार चल रहे एक हत्यारे व लुटेरे को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान सदर बाजार क्षेत्र निवासी अभिषेक राठी (23) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, हेड कांस्टेबल संदीप को अभिषेक के बारे में सूचना मिली थी, अभिषेक सदर बाजार थाने में दर्ज लूट के मामले में वांछित था. उस पर हत्या करने और रंगदारी वसूलने के भी आरोप हैं.


16 साल की उम्र में एक ही दिन में किया था दो हत्याएं 


विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक छापा मारा गया और आरोपी अभिषेक को राजेंद्र नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से तीन गोलियों के साथ एक पिस्तौल बरामद की गई है. स्पेशल पुलिस कमीश्नर यादव ने कहा कि अभिषेक ने 16 साल की उम्र में ख्याला और नबी करीम इलाके में वर्ष 2017 में एक ही दिन में दो हत्याएं की थीं.


जमानत पर रिहा होने के बाद सदर बाजार में डाला था डाका 


अधिकारी ने कहा कि जमानत पर रिहा होने के बाद उसने बंदूक की नोक पर सदर बाजार इलाके में डकैती की. वह पहाड़गंज और ख्याला में जेबकतरों, सट्टा रैकेट चलाने वालों और अवैध धंधा करने वालों जैसे कई छोटे अपराधियों से जबरन वसूली में भी शामिल था. वह उक्त क्षेत्रों में खुद को 'डॉन' बताता था. इसकी उम्र मात्र 23 साल है और सदर बाजार क्षेत्र का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. इससे पूछताछ में पुलिस को लूट और डकैती के कई और मामलों का खुलासा होने की भी उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें :-Delhi Crime: दिल्ली में अवैध संबंध में बाधा बने पति की गला रेत कर हत्या, पुलिस ने प्रेमी सहित पत्नी को किया गिरफ्तार