दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटर स्टेट ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कल 592 ग्राम हीरोइन और 3 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. वही दिल्ली पुलिस के मुताबिक जब्त की गई हीरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.

Continues below advertisement

दरअसल, दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि दिल्ली एनसीआर में नशे की सप्लाई की जा रही है. इसके बाद 31 जुलाई को दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी सुशील अरोड़ा उर्फ विक्की को जय बिहार बापरोला से अरेस्ट किया. उसके किराए के मकान से 292 ग्राम हेरोइन और तीन लाख रुपए बरामद किए गए. 

दिल्ली पुलिस के मुतबिक पहले भी लूट का मामला दर्ज है और वह रनहौला पुलिस स्टेशन का घोषित बदमाश है. गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में सुशील ने शक्ति का नाम उजागर किया जो यूपी के बरेली में रहता है. इसके बाद पुलिस टीम ने 2 अगस्त को बरेली में दबिश देकर शक्ति को भी गिरफ्तार किया. उसके निशानदेही पर करीब 300 ग्राम हीरोइन बरामद की गई. 

Continues below advertisement

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुशील अरोड़ा दिल्ली के पंजाबी परिवार में जन्मा पढ़ाई पूरी नही कर पाया. गरीबी और गलत संगत ने उसे पहले लूटपाट और फिर नशे के कारोबार की तरफ धकेल दिया. जेल में उसकी मुलाकात कुछ ड्रग पेडलर से हुई जिन्होंने उसे जल्दी पैसे कमाने का लालच दिया. 

जेल से छूटने के बाद उसने बरेली से हीरोइन मंगवा कर दिल्ली एनसीआर में बेचनी शुरू कर दी. दूसरा आरोपी शक्ति उर्फ वासी यूपी के बरेली का रहने वाला है. पढ़ाई में मन ना लगने और नशे की लत के चलते वह अपराधियों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे नशे की दुनिया में उतर गया. 

दिल्ली पुलिस की जांच जारी 

दिल्ली पुलिस अब दोनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है . दिल्ली पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं.