दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मेवात से गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये ठग डेटिंग ऐप के ज़रिए लोगों को जाल में फंसा कर न्यूड वीडियो रिकॉर्ड करते थे, फिर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थे.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता अंकित कुमार कैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पहले क्वैक क्वैक ऐप पर संपर्क किया और फिर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो चलाकर उन्हें नग्न होने के लिए उकसाया. इसके बाद उनकी न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर ली गई और 35 हजार की मांग की गई. डर के कारण उन्होंने पैसे ट्रांसफर कर दी. लेकिन जब और पैसे मांगे गए तो उन्होंने साइबर शिकायत दर्ज कर दी.

दिल्ली पुलिस की अहम कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. टेक्निकल सर्विलांस और मनी ट्रेल की मदद से पुलिस टीम मेवात तक पहुंची. दिल्ली पुलिस ने पहले दिल्ली में दबिश देकर मंगल सिंह जो खाता धारक है और श्याम सिंह को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद गिरोह के किंगपिन अर्मान खान को मेवात से पकड़ा गया. उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए, जिनमें कई पीड़ितों के अश्लील वीडियो मिले. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी असीद खान ने भुगतान स्कैनर उपलब्ध कराया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपियों के ठगी का अहम तरीका

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी फेक प्रोफाइल के जरिए डेटिंग ऐप्स पर लोगों से संपर्क करते थे. पीड़ितों को फ्लर्टिंग के जरिए वीडियो कॉल पर नग्न होने के लिए मजबूर करते थे. फिर ब्लैकमेल कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थे. अलग-अलग लोग खातों की व्यवस्था, वीडियो रिकॉर्डिंग और पैसे ट्रांसफर में शामिल थे.

दिल्ली पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस अब इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछ्ताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने इस तरह की वारदात से कितने लोगों को शिकार बनाया है.