दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे इंटर स्टेट ड्रग तस्कर को अरेस्ट किया है जो आम लोगों के बीच में बैठकर ट्रेन से नशे का सौदा करता था. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास स्थित सर्विस रोड से की है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल यूपी के बदायूं का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में राहुल ने कबूल किया कि वह यह हेरोइन बरेली से लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था. उसका काम केवल माल लाकर पहुंचाना होता था, यानी वह ड्रग्स का कूरियर बनकर काम कर रहा था.

हालांकि दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंद बिहार के पास कुछ नशीले पदार्थ की खेप आने वाली है. दिल्ली पुलिस ने सूचना के आधार पर प्लान बनाकर राहुल को अरेस्ट कर लिया. उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

आरोपी के अपराध करने का तरीका

दिल्ली पुलिस के तस्कर राहुल हेरोइन को यूपी के बरेली से लेकर सार्वजनिक परिवहन जैसे बस या ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचता था. वह खुद को आम यात्री की तरह पेश करता था और ड्रग्स को अपने निजी सामान में छिपा लेता था ताकि किसी को शक न हो. आनंद विहार जैसे भीड़भाड़ वाले जगहों को वह इसलिए चुनता था ताकि भीड़ में आसानी से छिप सके.

दिल्ली पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस अब हेरोइन के सोर्स और वितरण नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है. आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और उसके संपर्क में आए अन्य तस्करों की भी तलाश की जा रही है. दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशीले पदार्थ की यह सप्लाई दिल्ली एनसीआर में कहाँ-कहाँ पर होती थी.