Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने तस्करी के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक सक्रिय इंटर स्टेट हेरोइन सप्लाई चैन को ध्वस्त करते हुए दो प्रमुख ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कुल 1,053 ग्राम हाई क्वालिटी वाली हेरोइन बरामद की गई है जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि यूपी के बदायूं से एक बड़ा ड्रग कंसाइनमेंट दिल्ली पहुंचने वाला है. इसके बाद पुलिस की टीम ने योजना बनाकर 1 जुलाई 2025 को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल, जीरो पुस्ता रोड, दिल्ली के पास एक छापा मारा.
पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान दो आरोपियों अनस खान और सुधीर कुमार उर्फ ऋतिक को पकड़ा गया, जो हेरोइन की डिलीवरी देने आए थे. आरोपी एक कार में सवार थे जिसे भी जब्त कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासादिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गैंग बदायूं निवासी अवनीश नामक सप्लायर से हेरोइन खरीदता था. इसके बाद अनस खान दिल्ली और एनसीआर और आसपास के इलाके में डिलीवरी की व्यवस्था करता था. सुधीर कुमार जो एक स्थानीय किराना दुकान में हेल्पर है ड्रग्स की फील्ड डिलीवरी में उसकी मदद करता था. दिल्ली पुलिस जांच में जुटीदिल्ली पुलिस ने कहा इस मामले में आरोपियों से अहम पूछताछ की जा रही हैं. आगे की जांच में अन्य आरोपियों की पहचान और पूरे नेटवर्क के सरगनाओं तक पहुंचने के लिए छापेमारी जारी हैं.