Delhi News: दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के वसंत कुंज नॉर्थ थाना और एंटी स्नैचिंग सेल की जॉइंट टीम ने महिपालपुर के न्यू व्यू होटल में छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. इस मामले में पुलिस ने 10 लड़कियों को रेस्क्यू करवाया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक बिचौलिए के पास से कैश भी बरामद किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर मारा छापा

डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक 15 जनवरी को पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि महिपालपुर के न्यू व्यू होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई.

पुलिस ने नकली ग्राहक बनाकर भेजा

पुलिस ने होटल पर छापा मारने से पहले एक स्टाफ को नकली ग्राहक बनाकर भेजा. इसके बाद टीम ने होटल पर छापा मारा और वहां से 10 लड़कियों को रेस्क्यू करवाया. इनमें से ज्यादातर लड़कियां दिल्ली, असम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा की रहने वाली है.

लड़की करती थी दो लड़कों से प्यार, फिर पता चलते ही..., हैरान करने वाली है लव ट्राएंगल की कहानी

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने इस रैकेट में शामिल आरोपी अब्दुल राशिद उर्फ बबलू जो कि पश्चिम बंगाल का है, उसको गिरफ्तार किया है. इसके अलावा होटल के मैनेजर आकाश और होटल के मालिक निगम कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस रैकेट में शामिल आरोपियों के खिलाफ वसंत कुंज नॉर्थ थाने में मामला दर्ज कर लिया है. 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और ये पता करने की कोशिश की जा रही है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल थे और ये सेक्स रैकेट कब से संचालित हो रहा था.

ये भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर निशाना, कहा- 'डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी भारत आईं तो...'