दिल्ली पुलिस की साउथ डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से 01 देशी कट्टा, 02 सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, 08 जिंदा कारतूस और एक तलवार बरामद हुई है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उमर उर्फ सबलू (22) और दीपक उर्फ गंजा (35) के रूप में हुई है. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि, स्पेशल स्टाफ लगातार उन अपराधियों पर नजर रख रही थी जो सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश कर रहे थे. साथ ही सूत्रों को सक्रिय कर पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख कर उनके बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. जिससे पुलिस को इस नेटवर्क का खुलासा करने में कामयाब मिली.
क्राउन प्लाजा के पास से पहली गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 13 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो दिखा रहा है. जिस पर एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनुराग अगुवाई में टीम बनाई गई. जिन्होंने ओखला के क्राउन प्लाज़ा के पास ट्रैप लगा कर उमर उर्फ सबलू (22) को दबोच लिया. उसकी निशानदेही पर संगम विहार के डीडीए पार्क से एक देशी कट्टा और 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
हथियार का सप्लायर भी चढ़ा हत्थे
पूछताछ में सबलू ने खुलासा किया कि उसने यह हथियार कुख्यात तिगरी थाने का घोषित बैड करेक्टर दीपक उर्फ गंजा (35) से लिया था. जिस पर पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर उसे भी संगम विहार से गिरफ्तार कर लिया. उसके ठिकाने से 02 सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, 05 जिंदा कारतूस और एक तलवार बरामद की गई.
पुलिस के मुताबिक, दीपक उर्फ गंजा देवली के वाल्मीकि मोहल्ला का रहने वाला है और वह 09 आपराधिक मामलों में पहले से शामिल पाया गया है. उसकी प्रतिद्वंद्वी रवि गंगवाल गैंग से उसकी पुरानी दुश्मनी है. इलाके में दबदबा बनाये रखने के लिए वह हथियार अपने पास रखता था. वह अवैध हथियारों की सप्लाई भी करता है. वहीं, उमर उर्फ सबलू संगम विहार का रहने वाला है. नशे की लत के चलते वह अपराध की दुनिया में उतरा और फिर दीपक का विश्वसनीय साथी बनकर हथियारों की ढुलाई करने लगा.
आगे की जांच जारी
पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसकी सप्लाई चेन से नरेंद्र और बिंदु नाम के लोग भी जुड़े हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. आगे की जांच जारी है.