Delhi News: राष्ट्रीय राजधनी के उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में चार दिन पहले एक महिला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस महिला की हत्या के आरोपी पति सुनील को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, "इस मामले की जांच से पता चला कि हत्यारोपी सुनील हरदोई का रहने वाला है. 


हत्या की घटना के बाद से ही हमारी टीम उसकी तलाश में जुटी थी. वह यूपी के हरदोई में एक ट्यूबवेल के अंदर छिपा हुआ पाया गया. मंगलवार शाम को उसे गिरफ्तार करने के बाद उसे हरदोई में दिल्ली ले आया गया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि 16 सितंबर को पत्नी से झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी पर हथौड़े से हमला बोल दिया. इसके बावजूद गुस्सा शांत न होने पर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. 



शक के बिनाह पर की हत्या


डीसीपी जॉय तिर्की ने बताया​ कि सुनील को अपनी पत्नी पर शक था. इस ​बात को लेकर दोनों के बीच कुछ से ने अनबल चल रही थी. एक व्यक्ति के साथ पत्नी की नजदीकी बढ़ने को लेकर 16 सितंबर को भी दोनों के बीच बहस हुई थी. इस दौरान वो गुस्से में आ गया और उसकी हत्या कर दी. सुनील ये भी बताया कि उन्होंने सात साल पहले मंदिर में जाकर शादी की थी. सुनील की पहली शादी थी, ज​बकि उसकी पत्नी की दूसरी शादी थी. 


हरदोई का रहने वाला है हत्यारोपी


बता दें कि राजधानी के उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. पत्नी की हत्या करने के आरोपी सुनील बेटी को घर के दूसरे कमरे में बंद कर फरार हो गया. उसके बाद वो अपने गृह नगर हरदोई चला गया. पुलिस को पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि वो हरदोई का रहने वाला है. उसके बाद जांच टीम गठित कर पुलिस हरदोई गई. सुनील हरदोई के एक खेत में छुपा था, जहां से उसे गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस यहां ले आई. उसे जल्द ही अदालत के सामने पेश किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: पत्नी का जान-बूझकर सेक्स से इंकार क्रूरता के समान, इसके बिना शादी एक अभिशाप: Delhi High Court