Delhi Crime News: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में तीन तारीख की रात एक बदमाश पूर्व आईआरएस (IRS) अधिकारी के घर में घुस गया. 61 साल के अभय कुमार सिंह बदमाश की हलचल सुनकर उठ गए. जब उन्होंने देखा कि घर में बदमाश आ गया है, तो अभय ने शोर मचना शुरू कर दिया. इसके बाद अरोपी बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए.

Continues below advertisement

दिल्ली में आपराधिक वारदात की इस घटना में अभय सिंह की पत्नी भी घायल  हो गईं. दोनों को गंभीर चोटें नहीं आई. अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया. पूर्व आईआरएस अफसर अभय सिंह ने बताया कि आरोपी जब बेडरूम में घुसा तो उन्होंने शोर मचा दिया. इसके बाद घर के बच्चे और नौकर ने आरोपियों को कमरे में बंद करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे. 

इस मामले में शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस को बीती रात एक बजे के आसपास वसंत कुंज इलाके से पुलिस को पीसीआर कॉल  मिली. कॉल के आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. इतना ही नहीं, पीड़ित अभय कुमार सिंह का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

Continues below advertisement

आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार 

इस घटना को लेकर पीड़ित आईआरएस अधिकारी ने बताया कि वे अपनी पत्नी अनुपमा के साथ घर के बेडरूम में सो रहे थे. उस समय उनका बेटा और नौकर घर के दूसरे कमरे में थे.  दिल्ली पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमेरों को खंगालने के बाद मेरठ निवासी मुख्य आरोपी जीते को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में पहले से कई मामले दर्ज हैं. जीते का साथी अरुण को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. वह दिल्ली के पालम गांव का रहने वाला है.

 Delhi: दिल्ली के मयूर विहार में मां-बेटे की नाले में गिरने से मौत पर सियासी घमासान, AAP के आरोपों पर BJP का जवाब