Delhi Cannabis Supply: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिल्ली-एनसीआर में गांजा की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को धर दबोचा. आरोपी के कब्जे से करीब 25.420 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता की गांजा बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12.5 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपी की पहचान उमेश साहनी के रूप में हुई है, जो दिल्ली के बुध विहार का निवासी है और मूल रूप से शिवहर, बिहार से ताल्लुक रखता है. पुलिस ने उसे रोहिणी सेक्टर-24 के पास एक ई-रिक्शा से गांजा की खेप पहुंचाते समय गिरफ्तार किया.
ट्रेन से लाता था गांजा, ई-रिक्शा से करता था सप्लाई
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक उमेश ओडिशा से गांजा मंगवाकर दिल्ली के मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी और बेगमपुर जैसे इलाकों में सप्लाई करता था. वह गांजा को ट्रेन के जरिए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक लाता और फिर ई-रिक्शा के माध्यम से वितरित करता था.
गुप्त सूचना पर चली कार्रवाई
दिल्ली पुलिस को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई. सूचना के अनुसार, आरोपी एक बड़ी खेप लेकर प्रेमधर पंचकर्म अस्पताल, दीप विहार, रोहिणी क्षेत्र में आने वाला था. मौके पर जाल बिछाकर पुलिस ने उमेश को तीन बैगों के साथ दबोच लिया, जिनमें कुल 25.420 किलोग्राम गांजा बरामद हुई.
कोरोना में टूटा व्यवसाय, चुना नशे का रास्ता
पुलिस पूछताछ में उमेश ने बताया कि पहले वह मछली विक्रेता था, लेकिन कोरोना महामारी में व्यापार ठप हो गया. इसके बाद उसने नशे के कारोबार को अपना लिया. ओडिशा से गांजा खरीदकर वह दिल्ली में इसे बेचने लगा. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: AIIMS हॉस्टल था निशाना, डॉक्टर का कोट पहनकर देती थी इस वारदात को अंजाम, पुलिस ने दबोचा