दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली में होने वाले बड़े गैंगवार पर लगाम लगाते हुए टिल्लू ताजपुरिया गैंग से कुख्यात शार्प शूटर दीपक गुलिया और साहिल उर्फ लारा को रोहिणी के सेक्टर 36 से हथियारों के साथ अरेस्ट कर लिया है.

Continues below advertisement


पुलिस को दोनों के पास से दो सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अगर यह शूटर पकड़े न जाते, तो गोगी गैंग के खिलाफ राजधानी में बड़ा खून खराबा हो सकता था.


दिल्ली पुलिस के प्लान में फंसे शूटर 


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 19-20 की रात को एक खुफिया इनपुट मिला कि टिल्लू गैंग के हथियारबंद शूटर रोहिणी इलाके में जुट रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया. पुलिस की टीम ने इलाके में जाल बिछाया और दोनों कुख्यात शूटर्स को मौके से अरेस्ट कर लिया.


पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद अब उसका गैंग विदेश में बैठे दीपक पाकसिया के इशारों पर चल रहा है. कुख्यात गैंगस्टर दीपक पाकसिया ने इन शूटरों को आदेश दिया था कि गोगी गैंग को अदालत के बाहर ही खत्म कर दो.


शूटर्स का आपराधिक इतिहास 


योजना साफ थी. गोगी गैंग के सदस्य जैसे ही कोर्ट में पेशी के लिए आएंगे, उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जाएगी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शूटर दीपक गूलिया सोनीपत का रहने वाला है. वह जेल में टिल्लू से मिला और उसी के रास्ते अपराध की दुनिया में उतर गया.


वहीं दूसरा शूटर साहिल उर्फ लारा PVC मजदूर रहा, लेकिन गूलिया के बहकावे और आसान पैसे के लालच में उसने हथियार उठा लिया. पुलिस के मुताबिक, दीपक गूलिया पर सोनीपत में हत्या का केस दर्ज है. वहीं साहिल पर पानीपत में धोखाधड़ी का केस दर्ज है. पुलिस फिलहाल दोनों कुख्यात शूटरों से लगातार पूछताछ कर रही है.


दिल्ली पुलिस की जांच जारी 


दिल्ली पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन दोनों शूटरों के तार कहां तक जुड़े हैं. साथ ही, विदेश में बैठे गैंगस्टर द्वारा जो इन्हें काम दिया गया था, उसका सूत्रधार कौन है.