Delhi News: दिल्ली में जल्द ही बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन शुरू की जाएगी. सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर शनिवार (19 अप्रैल) को समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में योजना की प्रगति, लंबित आवेदनों की स्थिति और नए लाभार्थियों के जोड़े जाने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई.

समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्रराज सिंह ने निर्देश दिए कि ऐसे आवेदन जिन पर आपत्तियां दर्ज हैं या जिनकी पेंशन किसी कारणवश लौटकर आई है, उनका शीघ्र और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लाभार्थियों के थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की भूमिका को प्रभावी बनाया जाए ताकि लाभार्थियों को अनावश्यक दौड़भाग न करनी पड़े.

'लाभार्थियों से लिया जाए फीडबैक'मंत्री रविंद्र इंद्रराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों के बैंक खाते सभी आवश्यक दस्तावेजों से लिंक हों, जिससे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के अंतर्गत पेंशन का निर्बाध रूप से भुगतान सुनिश्चित किया जा सके. साथ ही, लाभार्थियों से समय-समय पर फीडबैक भी लिया जाए. बैठक में बताया गया कि इस समय में दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 4 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है और जल्द ही ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जोड़ा जाएगा. 

2017 में बंद हुए थे आवेदनबता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत नए आवेदन वर्ष 2017 से बंद थे जिसे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नवंबर 2024 में आप सरकार सरकार ने  80,000 नए लाभार्थियों को जोड़ने की घोषणा की थी और नए आवेदन खुले थे, लेकिन आज की बैठक में समाज कल्याण मंत्री ने नए आवेदनों पर जल्द फैसला लेने का आदेश दिया है जिससे दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन जल्द मिल सके.