Delhi Building Collapsed Today: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार से रुक-रुककर बारिश जारी है. इस बीच खबर यह है कि पहाड़गंज के सदर बाजार रोड के नबी करीम इलाके में शुक्रवार सुबह 6.45 बजे एक इमारत का हिस्सा ढह गया. इस घटना में एक शख्स की मौत हुई है. इमारत का हिस्सा ढहने की घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से मौके पर राहत कार्य जारी है.
दिल्ली के नबी करीम इलाके में इमारत का हिस्सा ढहने की जानकारी फायर डिपार्टमेंट को सुबह सात बजकर एक मिनट पर मिली. सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके के लिए तीन फायर टेंडर को रवाना किया गया. दमकलकर्मी मौके पर राहत कार्य में जुटे हैं. दो घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रहमत (35) के तौर पर हुई है. वह यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला है. मृतक दिल्ली में ई-रिक्शा चलाने का काम करता था. वह दरगाह मस्जिद की दीवार के साथ तिरपाल लगा कर रहता था. इमारत के ढहने के दौरान वह अपने तिरपाल के भीतर ही था और उसकी चपेट में आकर मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मलबे में फंसे घायल को बाहर निकाला
फायर अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजकर 25 बजे के आसपास फायर कंट्रोल रूम को नबी करीम में एक मकान की दीवार के ढहने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर तुरंत ही फायर की तीन गाड़ियों को मौके के लिए रवाणा कर दिया गया. फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचने के बाद वहां फंसे एक और घायल के बचाव का अभियान शुरू कर उसे वहां से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि इमारत काफी पुरानी थी. उसके ढहने के कारण दरगाह की बाउंड्री भी ढह गई, जिसकी चपेट में आने से एक कि मौत हो गई. घटना की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की इस हादसे के पीछे का कारण क्या था?
यह भी पढ़ें: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी