Delhi News: दिल्ली, नोएडा में लोगों को अक्सर जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है. खासतौर से अगर दिल्ली (Delhi) से नोएडा (Noida) को जोड़ने वाली सड़क की बात करें तो वहां ट्रैफिक कि समस्या ज्यादा बनी रहती है. इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले एमपी-1 मार्ग (MP-1 Route) को जाम मुक्त करने कि दिशा में बड़ी पहल की है.  3.5 किमी लंबी इस सड़क को चौड़ा किया जा रहा है, सड़क पर पड़ने वाले  सभी चौराहों और तिराहों को बंद किया जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) का दावा है कि 30 सितंबर तक इस रूट को सिग्नल फ्री कर दिया जाएगा जिससे लोगों को ट्रैफिक कि समस्या का सामना न करना पड़े. प्राधिकरण ने टी-सीरीज चौराहे और सेक्टर-20 के बिजलीघर के तिराहे को बंद करके वहां से डाइवर्जन भी लागू कर दिया है.

सिग्नल फ्री होगा एमपी-1 मार्गएमपी-1 मार्ग के जरिए नोएडा सेक्टर 12 22 और 56  तिराहा जुड़ा हुआ है, इस मार्ग के दोनों ही तरफ घनी आबादी है. बता दें दिल्ली-नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले लोग इस रूट का इस्तेमाल करते हैं, यह मार्ग दिनभर व्यस्त रहता है, जिसकी वजह से इस रूट पर वाहनों की स्पीड भी कम रहती है. नोएडा प्राधिकरण ने कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी के तहत सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के सुझाव पर इस मार्ग को सिग्नल फ्री करने की योजना बनाई.

30 सितंबर के बाद लोगों को मिलेगी जाम से निजातएमपी-1 मार्ग को सिग्नल फ्री करने के काम को लेकर नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि ये मार्ग नोएडा का सबसे पुराना और बिजी रहने वाला मार्ग है, जिसे सिग्नल फ्री बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि 30 सितंबर तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा.

मार्ग पर बंद होंगे सभी चौराहे और तिराहेप्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस मार्ग पर चौराहों और तिराहों को बंद करने का प्लान है और इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है यानी इस मार्ग पर 5 यू टर्न बनाए जाएंगे, जिसमें से फिलहाल एक जगह यू-टर्न बनकर तैयार हो गया है और तीन जगह पर काम जारी है. जहां भी चौराहे और तिराहे बंद होंगे वहां यू टर्न कि व्यवस्था दी जाएगी ऐसा होने से मार्गों पर वाहनों का मूवमेंट जारी रहेगा और ट्राफिक लगने की समस्या खत्म हो सकेगी.

कहां बनाए गए डबल यू-टर्नफिलहाल एमपी-1 मार्ग पर टी सीरीज चौराहे और सेक्टर 20 के टेलिफोन एक्सचेंज के बीच यूटर्न बनाया गया है, इसके अलावा सेक्टर 10/ 21 चौराहा और टेलिफोन एक्सचेंज के बीच यानी सेक्टर 20 थाने के सामने यू टर्न बनाया गया है. चौड़ा मोड़ चौराहे पर काफी ट्रैफिक रहता है उसको देखते हुए चौड़ा मोड़ चौराहे और जलवायु विहार चौराहे के बीच नोएडा स्टेडियम के सामने यू टर्न बनाया गया है. इसके अलावा सेक्टर 10 में यू टर्न बनाया गया है जो जल वायु विहार चौराहा और सेक्टर 10/ 21 चौराहे के बीच बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:

Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया के दावे पर BJP का पलटवार, कहा- ऐसे लोगों की पार्टी में जगह नहीं

Delhi News: दिल्ली में प्रेशर हॉर्न और फट-फट की आवाज वाले वाहनों पर कसेगा शिकंजा, ट्रैफिक पुलिस ने की ये तैयारी