Delhi Pollution News : मंगलवार को दिल्ली में प्रदूषण के का स्तर फिर से बेहद खराब हो गया. इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के पोर्टल पर वायु गुणवत्ता और मौसम विभाग एवं अनुसंधान (SAFAR) द्वारा जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि दिल्ली का एक्यूआई 328 हो गया है जो कि बेहद खराब की श्रेणी यानि रेड़ जोन में है. सोमवार को भी दिल्ली का एक्यूआई 310 था.
कितना है एक्यूआईवहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नोएडा में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब की श्रेणी में चली गई है. यहां का एक्यूआई 333 यानि रेड जोन में है. सोमवार को नोएडा का एक्यूआई 282 यानि ऑरेंज जोन में थी, ऐसे में नोएडा में भी वायु गुणवत्ता खराब हुई है. वहीं सोमवार को गुरुग्राम की वायु स्तर खराब था जिसमें मंगलवार को सुधार हुआ है. मंगलवार को गुरुग्राम का एक्यूआई 140 है जो कि एक दिन पहले बेहद खराब स्तर पर यानि 317 रेज जोन में था. ऐसे में देखा जाए तो गुरुग्राम को छोड़कर दिल्ली और नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब यानि रेड जोन में है. वहीं गुरुग्राम में काफी सुधार हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Delhi News : सौतेले पिता ने 5 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा, बच्चे की हुई मौत
Delhi News : बुजुर्ग महिला की नाबालिग ने की हत्या, महिला के घर रोजाना सब्जी देने आता था नाबालिग