Delhi Rains: दिल्ली में सोमवार को तेज आंधी और बारिश के बाद कई इलाकों में पड़ गिरने की जानकारी मिली थी. राजधानी में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं की वजह से काफी नुकसान हुआ. सोमवार को शाम 4.30 बजे से रात 9 बजे के बीच, विभिन्न सरकारी एजेंसियों - दिल्ली पुलिस, एनडीएमसी, एमसीडी पेड़ों के उखड़ने के बारे में लगभग 530 कॉल मिले. वहीं, इस संबंध में दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही इस उचित कदम उठाया जाएगा.
एलजी विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) ने कहा, 'पेड़ गिरने की घटनाएं चिंताजनक हैं और हम दिल्ली के हर नागरिक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही उचित कदम उठाएंगे.' दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ पेड़ बीमारियों और दीमक के कारण भी कमजोर हो सकते हैं, जिन्हें बाद में रसायनों के उपयोग की आवश्यकता होती है. राजधानी में पेड़ उखड़कर गाड़ियों और मकानों पर जा गिरे, इसके साथ ही तेज हवाओं ने घरों का सामान सड़क पर ला दिया. इस तेज आंधी के कहर से दो लोगों की मौत हुई, दिल्ली में लालकिला के पास पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. इसके साथ ही जामा मस्जिद इलाके में भी एक की मौत हो गई.
बीजेपी सांसद की कार पर भी गिरा पेड़
बीजेपी सांसद परवेश वर्मा भी इस तेज आंधी के कहर से नहीं बच सके. बीजेपी सांसद के जनपथ रोड स्थित आवास में एक पेड़ उनकी कार पर गिर गया, इसके साथ ही दूसरा पेड़ उनके घर के एक हिस्से पर गिर गया.
इन सड़कों पर लगा जाम
दिल्ली में बारिश के बाद कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा, जिसमें बाहरी रिंग रोड, मथुरा रोड, विकास मार्ग, बारापुला, जनपथ, व इंडिया गेट आदि पर ट्रैफिक रहा. बारिश के बाद सोमवार शाम बदरपुर, कापसहेड़ा बॉर्डर, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डरों पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग गई. शाम को ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को मथुरा रोड, बारापुला और बाहरी रिंग रोड समेत प्रमुख मार्गों पर एक घंटा जाम में फंसना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली दंगों के कथित आरोपी नेताओं को हाई कोर्ट की राहत, जवाब दाखिल करने के लिए दिया समय
Heavy Rain Thunderstorm in Delhi: दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ बारिश शुरू