Ghazipur Slaughter House Delhi: बढ़ती महंगाई के बीच दिल्लीवासियों को महंगाई का एक और डोज लग सकता है. दिल्ली में गाजीपुर का स्लॉटर हाउस पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है. जिसको देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि अब इसे चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. स्लॉटर हाउस के बंद होने से दिल्ली में मांस की कीमत तेजी से बढ़ सकती है, क्योंकि ऐसी हालत में दिल्ली को अन्य प्रदेशों पर निर्भर होना पड़ सकता है. दरअसल दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने स्लॉटर हाउस के संचालन के लिए अपनी सहमति वापस ले ली है.
हम कारण बताने की स्थिति में नहीं-अधिकारी अधिकारी ने इस बारे में बताते हुए कहा कि "हम इसका कारण बताने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन इस संबंध में जल्द ही हमारी वेबसाइट पर इसके बारे में आदेश अपलोड कर दिया जाएगा. जबकि दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि डीपीसीसी से एक ईमेल मिलने के बाद 30 मई से स्लॉटर हाउस को बंद कर दिया गया था. उन्होंने कहा, प्रदूषण निकाय ने एनजीटी के एक आदेश का हवाला दिया है. हमने इस संबंध में डीपीसीसी के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने प्लांट में पर्यावरण से जुड़े नियमों का उल्लंघन पाते हुए इस बारे में एक निर्देश जारी किया था.
Noida News: हत्या का आरोपी नोएडा की सड़कों पर कर रहा था स्टंट, पुलिस ने कही ये बात
एनजीटी ने मांगा गया था प्रमाणपत्रएनजीटी ने कहा कि ईस्ट एमसीडी को तब तक संबंधित प्लांट के संचालन की मंजूरी नहीं दी जाए, जब तक सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की संयुक्त कमेटी यह प्रमाणित नहीं कर दे कि प्रोजेक्ट को कंसेंट की शर्तों और पर्यावरण से जुड़े नियमों के मुताबिक संचालित किया जा सकता है. एनजीटी ने यह भी कहा कि उपचारित पानी के 100% पुनर्चक्रण और शून्य-तरल निर्वहन प्रणाली को अपनाने पर संचालन की निरंतरता सशर्त होगी.