Delhi News: केंद्रीय कारागार तिहाड़ जेल में अब एक बार फिर वहां बंदी कैदियों से उनके रिश्तेदारों की मुलाकातें शुरू हो जाएंगी. आज से बंदियों के रिश्तेदार अब उनसे मुलाकात कर सकेंगे. कोरोना महामारी के चलते इन मुलाकातों पर रोक लगा दी गई थी. तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय कारागार तिहाड़ की जेलों में बंदी कैदियों से उनके रिश्तेदारों की मुलाकातों पर रोक लगा दी गई थी. अब इस महामारी के प्रकोप के कम होने के कारण बंदियों से उनके रिश्तेदार फिर मुलाकात कर सकेंगे. 

हर 15 दिन में कर सकेंगे मुलाकाततिहाड़ जेल महानिदेशक के मुताबिक 10 फरवरी 2022 यानी आज से बंदियों के रिश्तेदार उनसे मुलाकात कर सकेंगे. जेल प्रशासन ने हर कैदी के लिए प्रत्येक 15 दिनों में उसके रिश्तेदार या दोस्त से एक मुलाकात तय की है. यह भी कहा गया है कि इस मुलाकात के दौरान बंदी का केवल एक रिश्तेदार या दोस्त ही उससे मुलाकात कर सकता है.

एक ही रिश्तेदार को मिलेगी इजाजतजेल प्रशासन के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से केवल एक रिश्तेदार या दोस्त की मुलाकात को अनुमति दी गई है, जिससे जेल परिसर में ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो सके. ध्यान रहे कि कोरोना महामारी के चलते इसके पहले भी तिहाड़ जेल में बंदियों से मुलाकात पर रोक लगाई जाती रही है. 

कैदी और जेल कर्मचारी हुए थे संक्रमितइस महामारी के कारण जेल में बंदी कई कैदी और जेल कर्मचारी, अधिकारी कोरोनावायरस के शिकार हो गए थे. वहीं कोरोना के मद्देनजर जेल प्रशासन ने सभी जिलों में इस बीमारी से बचने के लिए इस महामारी से प्रभावित कैदियों की पहचान कर उन्हें अलग वार्ड में रखने और उनकी मेडिकल जांच कराने का काम शुरू किया था. फिलहाल तिहाड़ जेल परिसर में भी इस बीमारी का प्रकोप कम बताया जा रहा है, जिसके चलते मुलाकातें शुरू कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में बुधवार को मिले 3,728 नये कोरोना मामले, 17 मरीजों की हुई मौत

Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में धूप निकलने से मिलेगी ठंड से राहत, जानें- कैसा रहेगा मौसम