Amanatullah Khan on Delhi Police: दिल्ली के ओखला के आम आदमी पार्टी के विधायक अमनातुल्ला खान ने दिल्ली पुलिस को मानहानि का नोटिस भेजा है. उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजते हुए दिल्ली पुलिस से सवाल किया है कि पुलिस मुझे बताए की आखिर कौन सी जमीनों पर मैने कब्ज किया या कहां पर अवैध कंस्ट्रक्शन किया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से सवाल करते हुए यह भी कहा कि मैने कहां दंगे भड़काए हैं, वो कौन सा गैंग है जिसका मैं हिस्सा हूं? मैने आज दिल्ली पुलिस को मानहानि का नोटिस भेजा है, दिल्ली पुलिस या तो माफी मांगे या हर्जाना भरे.


दिल्ली पुलिस लगातार बना रही है मुझे निशाना
ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अनमानुल्ला खान ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘दिल्ली पुलिस लगातार मुझे मुझे निशाना बना रही है, इस बार दिल्ली पुलिस ने मेरे परिवार को बदनाम करने के साथ–साथ प्रतिष्ठा का अधिकार और सम्मान के साथ जीने के अधिकार पर भी हमला किया है. दिल्ली पुलिस बिना किसी सबूत के मनगढ़ंत कहानियां बुन रही हैं.



दिल्ली पुलिस बैड कैरेक्टर घोषित किया था
बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस ने आप विधायक अमानुतुल्लाहन को बैड कैरेक्टर घोषित कर दिया था. 30 मार्च को डीसीपी ने अमानतुल्लाह खान को बीसी बनाये जाने के प्रस्ताव को अप्रोव कर दिया है. अमानतुल्लाह के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि अमानतुल्लाह एक हैबिचुअल ऑफेंडर है. उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने के मामले दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi MCD News: दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार ने संभाला पदभार, कमिश्नर नियुक्त हुए ज्ञानेश भारती


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले तालकटोरा स्टेडियम में योग प्रोटोकॉल रिहर्सल आज, महिलाएं और बच्चियां होंगी शामिल