Delhi BJP News: बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को निलंबित करने और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को पार्टी से निष्कासित करने का बीजेपी (BJP) का फैसला दिल्ली यूनिट के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के गले के नीचे से नहीं उतर रहा है.  दिल्ली बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों ने सोमवार को यह दावा किया. गौरतलब है कि नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर काफी विवाद हो रहा है. वहीं बवाल बढ़ता देख बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित भी कर दिया था. पार्टी ने दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को भी निष्कासित कर दिया है.

जिंदल और नूपुर पर हुई कार्रवाई से खफा हैं कई नेता

वहीं दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम न छापने की अपील करते हुए कहा, "पार्टी के दो पदाधिकारी पक्ष रख रहे थे और उन्हें केवल लिमिट क्रॉस किए जाने के लिए दंडित नहीं किया जाना चाहिए था.'

दिल्ली बीजेपी के एक जिला अध्यक्ष ने कहा, "हम भावनात्मक रूप से बीजेपी की नीति का पालन कर रहे हैं और वर्षों से हिंदुत्व के मुद्दे का बचाव कर रहे हैं. सवाल यह है कि हमारी हिस्सेदारी क्या है और अगर हम इसे करते समय किसी समस्या में पड़ जाते हैं तो क्या होता है."

आदेश गुप्ता ने किया ये दावा

हालांकि, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दावा किया कि शर्मा और जिंदल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उनकी कोई 'नाराजगी' नहीं है. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, "मेरे पास पार्टी के किसी सदस्य से कोई शिकायत नहीं है. मैं सबसे पहले यह जानूंगा कि क्या ऐसा कुछ है."हालांकि कुछ बीजेपी नेताओं ने शर्मा और जिंदल के खिलाफ हुई कार्रवाई से "असहज" होकर सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जाहिर की है.

कपिल मिश्रा ने कही ये बात

दिल्ली बीजेपी में नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा "उनके देश है, इस्लामिक देश मुसलमानों के अधिकारों की बात कर रहे हैं, आर्थिक बहिष्कार, नौकरियों से निकालने की बात खुलेआम धर्म के नाम पर हिन्दू इस विश्व के सेकंड क्लास नागरिक है सिर्फ हिन्दू धर्म ऐसा है जिसका मजाक उड़ाना गाली देने की कोई सजा नहीं , बल्कि ईनाम मिलते है." वहीं दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी अभिषेक दुबे ने ट्वीट किया कि कई लोगों ने भगवान शिव का अपमान किया लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

गौरतलब है कि राज्य इकाई के कुछ पदाधिकारियों सहित दिल्ली बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने कहा कि शर्मा और जिंदल को लेकर हुई कार्रवाई "बड़ी निराशा" है. उन दोनों ने जिन्होंने अपने हितों के बारे में कभी सोचे बिना पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का पालन किया.

ये भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कितना हुआ इजाफा? चेक करें दिल्ली सहित तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में 1 लीटर Fuel के लेटेस्ट रेट

Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज भी आसमान से बरसेगी आग, 'हीट वेव' भी करेगी परेशान, जानिए बारिश को लेकर क्या है अपडेट