दिल्ली: मकान मालिक के बेटे की घिनौनी करतूत, महिला किराएदार के बाथरूम में लगाया कैमरा, गिरफ्तार
Delhi Crime News: मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपने व्हाट्सएप पर कुछ असामान्य गतिविधि देखी. इसके बाद महिला ने अपार्टमेंट में छिपे हुए कैमरे को खोजना शुरू किया.
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने महिला किराएदार के कमरे में स्पाई कैमरा लगा दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले सात सालों से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपने व्हाट्सएप पर कुछ असामान्य गतिविधि देखी. अपने लिंक किए गए डिवाइसों की जांच के बाद महिला को चला कि उसका व्हाट्सएप अकाउंट किसी अज्ञात लैपटॉप में लॉग इन था और उसने तुरंत उससे लॉग आउट कर लिया.
Delhi | The Police have apprehended a person namely Karan (30) for installing hidden spy cameras in the room of a woman tenant to film her in the bathroom and bedroom. During the investigation, one spy camera was recovered from Karan's possession, along with two laptops used to…
— ANI (@ANI) September 24, 2024
बाथरूम के बल्ब होल्डर में लगाया कैमरा
महिला को इसके बाद और ज्यादा संदेह हुआ. उसने अपने अपार्टमेंट में छिपे हुए कैमरे को खोजना शुरू किया. तभी उसे अपने बाथरूम के बल्ब होल्डर में एक कैमरा मिला. उसने सोमवार (23 सितंबर) को पुलिस को पीसीआर पर कॉल किया. पुलिस को सर्च के दौरान बाथरूम के बल्ब के होल्डर में एक और कैमरा मिला.
आरोपी ने कबूला गुनाह
आरोपी करण उसी बिल्डिंग में दूसरे फ्लोर पर रहता है. पूछताछ के दौरान करण ने कबूल किया कि महिला ने तीन महीने पहले अपने घर जाते वक्त चाबी उसे सौंपी थी.
सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा आरोपी
महिला ने बताया कि करण ने उससे इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग और पंखा ठीक करने के बहाने चाबी मांगी थी. आरोपी भी पिछले सात सालों से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें
नए फोन की पार्टी नहीं दी तो दोस्तों ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट, दिल्ली में दिनदहाड़े हत्या