Delhi Electric Bus: दिल्ली सरकार की ओर से बीते मंगलवार को सड़कों पर 150 इलेक्ट्रॉनिक एसी बसें उतारी गई थीं, जिसे लेकर सरकार की ओर से कहा गया था कि ये बसें जहां एक तरफ दिल्ली में होने वाले वायु प्रदूषण से कुछ राहत दिलाएंगी. वहीं ये बसें आधुनिक तकनीक से बनाई गयी हैं,जिनमें सभी यात्रियों के लिए बेहद ही आरामदायक सफर होगा. लेकिन उद्घाटन के पहले दिन कुछ ही घंटे बाद दिल्ली के रोहिणी डिपों-3 में एक इलेक्ट्रॉनिक एसी बस अचानक से बंद पड़ गई.
इलेक्ट्रॉनिक एसी बस अचानक क्यों हुई थी बंद
दरअसल जांच के दौरान पाया गया कि बस का तापमान अधिकतम सीमा से ज्यादा हो जाने के कारण यह बस रास्ते में ही खराब हो गयी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इंद्रप्रस्थ से 150 इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था लेकिन उद्घाटन के कुछ ही घंटे बाद दोपहर 3:30 बजे बस नंबर DL 516G D2610 रोहिणी डिपो सेक्टर 3 में खराब हो गई, इसको लेकर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन कर्मचारी यूनियन ने बताया कि यह बस रोहिणी डिपो सेक्टर-37 की है. उन्होंने बताया कि इस बस में और डिजाइन की गई लिमिट से ज्यादा तापमान देखने का संकेत आया था इसीलिए अपनी इंदल सिक्योरिटी फीचर के चलते बस अपने आप बंद हो गई थी जिसकी सूचना मिलते ही रिस्पांस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और बस को ठीक कर दिया. करीब 2 घंटे बाद बस फिर से सड़कों पर दौड़ने लगी.
सुरक्षा के मद्देनजर बंद हो जाती है बस
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन ने बताया कि इन इलेक्ट्रिक बसों को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यदि इन का तापमान अधिकतम तापमान हो जाने के कारण कोई संकेत देता है तो बस अपने आप ही सुरक्षा के मद्देनजर बंद हो जाती है,और वही इस इलेक्ट्रिक बस में भी देखने को मिला, जिसके कारण बस नंबर 2610 रोहिणी सेक्टर 3 में अचानक बंद हो गईय लेकिन बस की जांच के बाद उसे फिर से सड़कों पर उतार दिया गया और अब सुचारू रूप से इन बसों का सड़कों पर संचालन हो रहा है.
दिल्ली की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी 300 इलेक्ट्रिक एसी बसें
इससे पहले इन बसों के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 3 दिनों तक दिल्ली के सभी लोगों के लिए इन बसों में यात्रा फ्री किए जाने का ऐलान किया था, मुख्यमंत्री ने बताया था कि दिल्ली में अभी 150 इलेक्ट्रिक एसी बसें लाई गई है, और 1 महीने बाद 150 और इलेक्ट्रिक एसी बसें दिल्ली सरकार लेकर आएगी. जिसके बाद दिल्ली की सड़कों पर 300 इलेक्ट्रिक एसी बसें चलेंगी,हम धीरे-धीरे दिल्ली ट्रांसपोर्ट को इलेक्ट्रिक वाहनों में तब्दील कर रहे हैं, और आने वाले कुछ सालों में दिल्ली की सड़कों पर 2000 इलेक्ट्रिक एसी बसें दौड़ेंगी. जिससे ना केवल लोगों को आरामदायक सफर मिलेगा, बल्कि राजधानी दिल्ली में होने वाले वायु प्रदूषण में भी काफी हद तक कमी आएगी.
ये भी पढ़ें
Delhi News: लोकसभा से इस्तीफा देने के तीन महीने बाद भी सीएम भगवंत मान ने खाली नहीं किया सरकारी बंगला, अब लिया गया ये एक्शन