Delhi News: राजधानी दिल्ली में गर्मियों को देखते हुए जल संकट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पानी की आपूर्ति में पारदर्शिता लाने के साथ साथ जल माफिया पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से दिल्ली जल बोर्ड अब शहर में संचालित लगभग सभी पानी के टैंकरों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जा रहा है.
दिल्ली सरकार के जल मंत्री परवेश वर्मा ने शनिवार (12 अप्रैल) इस योजना की जानकारी देते हुए कहा, "टैंकरों की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए एक मास्टर कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है. इस कंट्रोल रूम से टैंकर्स के हर रूट और हर स्टॉप को लाइव ट्रैक करने के लिए पानी के टैंकर में जीपीएस लगाया जा रहा है. साथ ही यह व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल होगी और इसमें टैंकर की लोकेशन, समय और रूट की जानकारी रियल-टाइम में दर्ज की जाएगी."
पानी की चोरी रोकने के लिए मददगार होगी साबितमाना जा रहा है कि राजधानी में पानी की चोरी और अवैध आपूर्ति पर रोक लगाने में यह तकनीक मददगार साबित हो सकती है क्यूंकि अक्सर आरोप लगते आए है कि टैंकर निर्धारित स्थानों पर पानी पहुंचाने की बजाय अवैध रूप से बेच दिए जाते हैं, जिससे आम जनता को पानी नहीं मिल पाता.
दिल्ली में जल बोर्ड के पास हैं एक हजार टैंकर बता दें कि अभी दिल्ली जल बोर्ड के पास करीब 1,000 टैंकर्स हैं, जो अलग-अलग इलाकों में पानी की आपूर्ति करते हैं. सरकार की योजना है कि सभी टैंकरों में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य किया जाए और निगरानी में कोई ढील न दी जाए. सरकार को उम्मीद है कि इस पहल से पानी की बर्बादी और चोरी पर लगाम लगेगी और जरूरतमंद इलाकों तक समय पर जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.
बता दें कि दिल्ली में भीषण गर्मी में पानी की किल्लत को देखते हुए जल बोर्ड की तरफ से अलग-अलग इलाकों में टैंकर्स की मदद से पानी की आपूर्ति की जाती है.