Delhi NCR News: केंद्र सरकार ने देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों की वैक्सीनेशन के बाद अब 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी है, आज यानी 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने खुद ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी थी, जिसमे उन्होंने लिखा था को 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा. इससे कोरोना महामारी को रोकने में काफी मदद मिलेगी.

वैक्सीनेशन का कैसे करें रजिस्ट्रेशनबता दे की 12 से 14 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बिलकुल वैसा ही जैसा अब तक का प्रोसेस रहा है, इसके लिए कोविन पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा, मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी से रजिस्ट्रेशन हो जायेगा, इसके साथ आप आरोग्य सेतु ऐप से भी रजिस्टर कर सकते है,अगर आपके मन में सवाल है की बच्चों को कौनसी वैक्सीन लगेगी तो बच्चों को हैदराबाद के बायोलॉजिकल ई की कोर्बीवैक्स नाम की वैक्सीन लगाई जाएगी. 

गौतमुबूदनगर में कहां लगेगी वैक्सीनजिले के सीएमओ सुनील कुमार शर्मा ने बताया की गौतमबुद्धनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरोला , दादरी, दनकौर और जेवर में 12-14 साल  यानी 2008, 2009 और 15 मार्च 2010 तक पैदा हुए बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा यह प्रकिर्या सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी, इसलिए स्वास्थ विभाग बच्चों के पैरेंट्स से अनुरोध करता ही की वो वैक्सीनेशन के लिए बर्थ सर्टिफिकेट जरूर लाए.

यह भी पढ़ें:

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत, खालिस्तानियों से संबंध के आरोप वाली याचिका खारिज

Delhi Metro: होली वाले दिन दिल्ली मेट्रो में सफर करने से पहले पढ़ें यह खबर, जान लें पूरी टाइमिंग