दिल्ली की राजनीति में इन दिनों आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार तेज होता जा रहा है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आरोपों को लेकर दोनों दल आमने-सामने हैं. मेडिकल घोटाले से जुड़े मामले में आप दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज के घर मंगलवार (26 अगस्त) को ईडी की रेड के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा दावा किया है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "जांच एजेंसी की कार्रवाई से साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को लूटने का काम किया है. भ्रष्टाचारियों की जमात में शामिल सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए अस्पताल निर्माण, दवाइयों और उपकरणों की खरीद में भारी गड़बड़ी की."
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पहले दिन से यह मुद्दा उठा रही है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने घोटालों के जरिए जनता के पैसे की बर्बादी की है. अब जांच एजेंसी की कार्रवाई ने इन आरोपों की पुष्टि कर दी है.
'11 साल का विकास रुका, घोटाले ही घोटाले'
वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया, "पिछले 11 सालों से दिल्ली में विकास कार्यों को ठप करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया. घोटाले किए गए, चोरी की गई. आम आदमी पार्टी की सरकार ने योजनाओं और परियोजनाओं के नाम पर जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया है."
'दूसरे राज्यों को भी कर रहे गुमराह'
उन्होंने यह भी कहा, "जो लोग दिल्ली की जनता को ठग चुके हैं, वे अब अलग-अलग नाम और चेहरों के साथ दूसरे राज्यों में जाकर वहां की जनता को भी गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अस्पतालों के निर्माण और उपकरणों की खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं, जिनकी एसीबी जांच भी जारी है. सचदेवा ने कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, सौरभ भारद्वाज के साथ-साथ उनके खलीफाओं के चेहरे भी बेनकाब होंगे."
वहीं आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा आम आदमी पार्टी को परेशान किया जा रहा है.