Delhi News: दिल्ली मेट्रो अपने सभी पुराने स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगे साइनेज को बदलकर नए सूचना साइनेज लगा रही है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फेज-1 और फेज-2 के अंतर्गत बने सभी मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक ही स्थान पर पूरी जानकारी उपलब्ध कराने वाले नए साइनेज लगाए जा रहे हैं.    


एक ही जगह मिलेगी पूरी जानकारी
इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के सभी इंटरचेंज स्टेशनों पर विशेष प्रकार के संयुक्त रूप से जानकारी देने वाले साइनेज और मैप लगाने का काम भी किया जा रहा है. इन नए साइनेज के जरिए यात्रियों को दिल्ली मेट्रो से संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ टिकटिंग, सिस्टम-मैप, पहली और अंतिम ट्रेन के समय, क्या करें और क्या न करें, हेल्पलाइन नंबर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, खोया एवं पाया समेत अन्य वैधानिक जानकारी इत्यादि आसानी से मिल सकेगी.


हिंदी और अंग्रेजी में होंगे मैप
DMRC के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक सभी इंटरचेंज और भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर ये नए साइनेज और मैप दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में लगाएं जा रहे हैं. साथ ही इन में एलईडी लाइट्स भी लगाई गई हैं, ताकि उनमें दिए गए सिंबल और शब्द बेहतर तरीके से अंधेरे में भी नजर आ सकें. ये साइनेज मेट्रो स्टेशनों के टिकटिंग एरिया के नजदीक लगाए जा रहे हैं जिससे यात्री उन्हें आसानी से देख सकें और अपनी यात्रा की योजना बनाने के साथ ही मेट्रो परिसरों में क्या करें, और क्या करें क्या ना करें के रूप में सामान्य आचरण की जानकारी का लाभ ले सकें. 




मार्च 2022 तक पूरा होगा काम
डीएमआरसी को ओर से कहा गया है कि सभी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों पर ये साइनेज लगाने का कार्य चरणबद्ध तरीके से मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. कुल मिलाकर फेज वन फेज टू के 158 स्टेशनों और सभी इंटरचेंज स्टेशनों पर 400 से अधिक ऐसे साइनेज स्थापित किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


सुरंग के बाद दिल्ली विधानसभा परिसर में मिला फांसी घर मिला, स्पीकर ने किया ये दावा


Jaipur News: काली मिर्च के पैकेट में छुपाकर दुबई से ला रहा था सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने ऐसे पकड़ा