DSEU Begins Offline Classes: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (Delhi Skill and Entrepreneurship University) में कल यानी 14 फऱवरी से ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर दी गईं. एक लंबे समय के बाद छात्र फिजिकल क्लासेस के लिए डीएसईयू (DSEU) कैंपस में एकत्रित हुए. छात्रों को एक लंबे समय से दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (DSEU Reopening) के खुलने का इंतजार था. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से शुरू किए गए दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय के सभी 15 कैंपस में 14 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं.

कोरोना के कारण नहीं खुल पाई थी यूनिवर्सिटी -

विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2021 में छात्रों के पहले शैक्षिक वर्ष की शुरुआत की थी लेकिन महामारी के चलते विश्वविद्यालय छात्रों के लिए नहीं खोला गया था. विश्वविद्यालय में 15 फुल टाइम डिप्लोमा, 4 पार्ट टाइम डिप्लोमा, 12 लेटरल एंट्री डिप्लोमा, 11 फ्लैगशिप डिग्री प्रोग्राम हैं और कंप्यूटर इंजीनियरिंग एवं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में 5 हजार से अधिक छात्रों को प्रवेश दिया गया है.

क्या कहा यूनिवर्सिटी की वाइस-चांसलर ने -

विश्वविद्यालय की वीसी प्रो. नेहरिका वोहरा ने कहा कि आज के दिन का हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दिसंबर में जब हमने डीएसईयू के पहले शैक्षणिक वर्ष के लिए ओरिएंटेशन आयोजित किया था, तभी से हम कैंपस में छात्रों को देखना चाहते थे.

उन्होंने आगे कहा कि कौशल विश्वविद्यालय होने के कारण हमने अपने कार्यक्रमों को अधिक व्यावहारिक एवं अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया है.

छात्रों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा जरूरी -

डीएसईयू रजिस्ट्रार अश्वनी कंसल ने कहा कि ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए कैंपस में छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारे लिए प्राथमिकता है. सभी परिसरों को नियमित रूप से साफ किया जाएगा और छात्रों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

दिल्ली का पहला कौशल-आधारित विश्वविद्यालय -

बता दें दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय राज्य का पहला कौशल-आधारित विश्वविद्यालय है, जो युवाओं के लिए कौशल-आधारित कोर्स करने का अवसर प्रदान करता है. इसे दिल्ली सरकार की ओर से साल 2020 में शुरू किया गया था लेकिन वैश्विक महामारी के चलते इस विश्वविद्यालय का कैंपस छात्रों के लिए ज्यादा समय तक नहीं खुल सका.

यह भी पढ़ें:

UPJEE 2022: यूपीजेईई परीक्षा 2022 के लिए इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जून में होंगी परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल 

DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं अब इतने दिन