साउथ दिल्ली के घर में सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप, बंद कमरे से खून बहने पर हुआ खुलासा
Delhi News: सोमवार को महरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि दक्षिण दिल्ली के एक घर में शव मिला है, जब पुलिस ने वहां जाकर देखा तो पहली मंजिल पर एक बंद कमरे में बॉडी मिली.
Delhi News: साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक घर में शख्स का सड़ा-गला शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मंगलवार को पुलिस ने बताया कि उनके पास सूचना आई थी कि एक 44 साल के शख्स की बॉडी मिली है.
दरअसल, सोमवार को महरौली पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने बताया कि एक बंद कमरे के अंदर से खून बह रहा है. इसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. इस दौरान पुलिस को पहली मंजिल पर एक बंद कमरा मिला.
किरायदार के बेटे ने की मकान मालिक की हत्या
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक किरायेदार के बेटे ने 38-वर्षीय मकान मालिक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मकान मालिक और शराबी किरायेदार के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद किरायेदार के नाबालिग बेटे ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि किरायेदार बबलू (38) को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके नाबालिग बेटे को भी पकड़ लिया गया है. पुलिस के अनुसार, उन्हें सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक व्यक्ति पर हमला किये जाने की सूचना मिली थी.
शख्स की चाकू घोंपकर हत्या
वहीं दक्षिणी दिल्ली के ही तिगरी इलाके में रविवार को 22 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना शाम करीब साढ़े सात बजे तिगरी पुलिस थाने को पीसीआर कॉल पर मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि कमल सिंह राणा नामक व्यक्ति पर चाकू से कई वार किए गए थे. पुलिस ने कहा कि मामले में राणा के पड़ोसी रितिकेश (19) को हिरासत में लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Delhi: शाही ईदगाह में लक्ष्मीबाई के स्टैचू को लेकर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, माफीनामा कबूल