DDMA Withdraws Order: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर कोविड प्रोटोकॉल को बहाल करने के लिए शिक्षकों को तैनात करने के अपने पुराने आदेश को वापस ले लिया है. डीडीएमए की तरफ से जारी हुए नए आदेश में कहा गया है कि जिन शिक्षकों और अन्य शिक्षण कर्मचारियों को तैनात किया जाना था, उन्हें 31 दिसंबर से 15 जनवरी की अवधि के लिए एयरपोर्ट ड्यूटी से छूट दी गई है.


शिक्षकों ने जताया था विरोध


इस आदेश को को जिला मजिस्ट्रेट (पश्चिम) द्वारा जारी करते हुए बताया गया कि यदि आवश्यक होगा तो जिला पश्चिम से नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को कॉल आउट ड्यूटी के आधार पर प्रतिनियुक्त किया जा सकता है. डीडीएमए द्वारा पहले जारी हुए आदेश को लेकर शिक्षकों ने काफी विरोध जताया था. डीडीएमए के पहले आदेश में बताया गया था कि दिल्ली सरकार के कई स्कूल शिक्षक 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात रहेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं.


दिल्ली के 85 शिक्षकों को तैनात किया जाना था


दिल्ली में एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. इसे देखते हुए राजधानी के विभिन्न स्कूलों के कम से कम 85 शिक्षकों को तैनात किया जाना था. हालांकि अब इस आदेश को वापस ले लिया गया है. वहीं चीन सहित कई देशों में कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए अधिकारियों ने सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करना शुरू कर दिया है. ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उनकी तैयारियों का पता लगाया जा सके.


सीएम केजरीवाल बोले हम पूरी तरह तैयार


वहीं चीन सहित कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हालांकि कुछ देशों में मामलों में वृद्धि का कारण बनने वाले कोरोन वायरस के नए ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट BF.7 का दिल्ली में पता नहीं चला है, उनकी सरकार किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.


Delhi Roof Collapse: घर में सो रहे परिवार के उपर गिरी छत, दर्दनाक हादसे में एक बच्चे सहित दो की मौत