Delhi News: दिल्ली के मॉडल टाउन के विजय नगर इलाके में एक शॉप पर गाय का मांस बिकने का खुलासा हुआ है. इस बात की पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट में हुई है. करीब एक महीने पहले ये मामला सामने आया था, जिसमें ये शक जताया गया था कि युवक द्वारा बेचा जा रहा मांस गाय का है, वहीं अब इसकी पुष्टि हुई है.

दरअसल, मई में एक 15 साल के लड़के ने पीसीआर कॉल की. उसने पुलिस को बताया कि उसने 400 प्रति किलो के हिसाब से विजय नगर की दुकान से मांस खरीदा था. लेकिन उसे शक हुआ कि वो मांस गाय का है. इस शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान से मांस के सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेज दिए. 

लोगों ने की थी चमन कुमार की पिटाईइस दौरान वहां काफी लोग भी इकट्ठा हो गए और चमन कुमार की पिटाई भी की. पुलिस मौके पर पहुंची और चमन कुमार को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. अलग-अलग संगठनों के सदस्य चमन कुमार की दुकान के बाहर इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया.

पुलिस अलर्टघटना के पता लगने के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई. जैसे पहले अलग-अलग संगठनों के लोग यहां इकट्ठा हो गए थे, उसी तरह से न हो और यहां कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट नजर आ रही है.

जांच में हुआ खुलासाइसके अलावा जो मांस नाबालिग ने खरीदा था उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया. वहीं अब जांच में साफ हुआ है कि जो मांस लड़के ने खरीदा था वो गाय का ही था. पुलिस ने चमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वो गाय का मांस कहा से लाया और कब से बेच रहा था.