दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि मटियाला विधानसभा स्थित नंगली डेयरी की झुग्गियों में रहने वाले लोग अपने घर पर बीजेपी सरकार का बुलडोजर चलने की डर के साए में जी रहे हैं. मंगलवार (15 जुलाई) को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इन गरीबों से मुलाकात की और पार्टी की तरफ से उनके घरों को बचाने की लड़ाई सड़क से लेकर सदन और कोर्ट तक लड़ने का भरोसा दिया. इस दौरान वहां के निवासियों ने अपने दर्द को साझा किया.
आतिशी ने कहा कि नंगली डेयरी के लोगों के सिर से छत छीनने पर बीजेपी आमादा है. जिन घरों को उन्होंने बरसों की मेहनत से बसाया, बीजेपी की सरकार उन पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी मटियाला विधानसभा के नंगली डेयरी में घरों को तोड़ने की तैयारी कर रही है, आज वहां जाकर जब लोगों से मिली तो उनकी आंखों में डर और दिल में बेबसी साफ दिखी.
'हम गरीबों की बनेंगे आवाज'इस दौरान एक बुज़ुर्ग महिला ने आतिशी से कहा, "अपनी जिंदगी भर की पूंजी से जो छोटा सा आशियाना बनाया था, क्या अब उसे अपनी आंखों के सामने टूटते देखना पड़ेगा?" पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार सिर्फ दीवारें नहीं तोड़ रही, ये गरीबों के सपनों को, उनके भरोसे और उनके अस्तित्व को कुचल रही है. हम सड़क से लेकर सदन तक इन बेघर किए जा रहे लोगों की आवाज बनेंगे. आम आदमी पार्टी हर हाल में इनके साथ खड़ी है.
'बीजेपी सरकार बनते हीं तोड़ी जा रहीं झुग्गियां'आतिशी ने ये भी कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनते ही झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. भूमिहीन कैंप, मद्रासी कैंप, वजीरपुर में झुग्गियों को तोड़ने के बाद अब भाजपा की बुरी नजर दिल्ली के मटियाला विधानसभा के नंगली डेयरी में गरीबों के घरों पर है. यहां के घरों को तोड़ने के लिए बीजेपी की गरीब विरोधी सरकार ने नोटिस जारी किया है.
'दिल्ली से गरीबों को भगाना चाहती है बीजेपी'उन्होंने कहा कि गरीब विरोधी बीजेपी सरकार दिल्ली से गरीबों को भगाना चाहती है. नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने उनके घरों को टूटने से बचाने के लिए हर लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि गरीबों को बेघर होने से बचाने के लिए आम आदमी पार्टी कोर्ट में भी लड़ाई लड़ेगी.