AIIMS New Surgery Block: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में जल्द ही नया सर्जरी ब्लॉक की सुविधा मरीजों को मिलेगी. मरीजों को नए सर्जरी ब्लॉक की सुविधा इस महीने के अंत तक मिल जाएगी. ब्लॉक में इस महीने के अंत तक मरीजों के लिए ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएगी. इस नए ब्लॉक के ओपीडी में सिर्फ सर्जरी वाले मरीजों को भर्ती कराया जाएगा. यह नया ब्लॉक सर्जरी के इंतजार में रहने वाले मरीजों को काफी मदद करेगा.


मरीजों को होगा इस ब्लॉक से फायदा


एम्स प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमस के अलग-अलग विभाग जिन्हें सर्जन से सलाह की जरूरत है और देशभर से रेफर होकर सर्जरी के लिए एम्स आने वाले मरीजों का इलाज इस नए ब्लॉक में होगा. सर्जरी विभाग ने एम्स अस्पताल प्रशासन को इस ओपीडी को शुरू करने के लिए कह दिया है. अब अस्पताल प्रशासन इस महीने के अंत तक  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस नए ब्लॉक के उद्घाटन करने की योजना बना रहा है.


200 बेड और 12 ऑपरेशन थिएटर की है सुविधा


 एम्स के सर्जरी ब्लॉक की योजना एक दशक पहले एक अलग इकाई के रूप में बनाई गई थी, लेकिन निर्माण में अपेक्षा से अधिक समय लगा. 200 बेड की सुविधा में 12 ऑपरेशन थिएटर हैं और अत्याधुनिक आईसीयू सुविधाओं का प्रावधान है. अधिकारियों ने कहा कि एक बार चालू होने के बाद, नया ब्लॉक संस्थान को अधिक सर्जरी करने में मदद करेगा और यह गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए प्रतीक्षा समय को कम करने में मदद करेगा, जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता है. फिलहाल एम्स में कैंसर समेत कई सर्जरी के लिए तीन साल तक का इंतजार करना पड़ता है.


यह भी पढ़ें:


Bihar Crime: गया में कस्टमर ने फोन पर दिया मोमो का ऑर्डर, डिलीवरी लेकर जा रहा था युवक तो रास्ते में हो गई हत्या


Farmer Protest: गुरनाम सिंह चढूनी ने 'दिल्ली कूच' को किया रद्द, बोले- आंदोलन के लिए सिर झुकाने को तैयार