राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है.दरअसल दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात राष्ट्रपति भवन में कथित तौर पर घुसने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. हालांकि सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें फौरन पकड़ लिया गया था. 

शराब के नशे में धुत्त थे दोनों

वहीं एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दंपति  कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी कार को  राष्ट्रपति भवन परिसर में घुसने का प्रयास किया था. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने उनसे पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. लड़के का नाम मोहित बताया गया है उसकी उम्र 25 वर्ष है.

सोमवार 9 बजे की है घटना

वहीं पुलिस के मुताबिक दोनों लड़का और लड़की को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया और अदालत ने दोनो को जेल भेज दिया है. ये वारदात सोमवार रात 9 बजे की है गाड़ी लड़का चला रहा था और लड़की उसके बगल में बैठी थी.राष्ट्रपति भवन के गेट नम्बर 35 से गाड़ी तीन बेरिकेड्स को पार कर अंदर दाखिल हो गई थी.सूत्रों की माने तो दोनों नशे में थे. 

ये भी पढ़ें

UP Board Improvement Exam Results 2021: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां से करें चेक

Kartarpur Corridor: आज से खुला करतारपुर गलियारा, श्रद्धालुओं के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा