Delhi News: अक्सर कुछ युवा बेरोजगारी या नौकरी छूट जाने से तनावग्रस्त होकर खुद अपने हाथों अपनी सांसों की डोर तोड़ देते हैं. हाल के दिनों में ऐसे मामले बढ़े हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कालाकाजी इलाके में भी एक 26 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि नौकरी छूटने से परेशान होकर युवक ने सुसाइड जैसा कदम उठाया.


पुलिस ने बताया कि उन्हें एक कॉल आई थी कि एक युवक ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद फौरन पुलिस मौके पर पुहंची. पुलिस ने युवक के शव को पंखे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


मृतक के पास से टिश्यू पर लिखा नोट मिला है


पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रिंस बतरा के रूप में ही है. वह हरियाणा के करनाल का रहने वाला था और पिछले 6 से 7 महीने से दिल्ली के गोविंदपुरी एक्सटेंशन में किराए के मकान में रह रहा था. वह एक वेबसाइट कंपनी में जॉब करता था. पुलिस ने ये भी जानकारी की कि प्रिंस के पास से एक नोट भी मिला है. टिश्यू पेपर पर लिखे नोट में प्रिंस ने अंग्रेजी में लिखा है, ‘ I Quit’….फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


पैसों की तंगी से परेशान था युवक


वहीं बताया जा रहा है कि युवक पैसों की तंगी की वजह से परेशान था. इस वजह से वह तीन महीने का किराया भी नहीं दे पाया था. पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने आत्महत्या की थी या फिर ये कुछ और घटना है.  


ये भी पढ़ें


Delhi New Corona Guidelines: दिल्ली में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स खोलने की मिली परमिशन


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, बुधवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन