Kartavya Path Police Station: दिल्ली के हाल ही में घोषित हुए कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन (Kartavya Path Police Station) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इस स्टेशन के संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि हाल ही में घोषित कर्तव्य पथ पुलिस थाना इसी महीने अक्टूबर में काम करने के लिए शुरू हो सकता है. अधिकारियों ने कहा कि बोट क्लब पुलिस चौकी से पुलिस स्टेशन का संचालन शुरू होने की संभावना है या इसे कुछ वैकल्पिक स्थान आवंटित किया जा सकता है.


इस थाने के शुरू होने को लेकर अधिकारियों ने कहा कि इस मामले के संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी का इंतजार है. विभाग के सूत्रों ने बताया कि तीन दिवसीय इंटरपोल सामान्य विधानसभा से पहले पुलिस थाने का कामकाज शुरू करने की योजना है जो 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. इससे पहले सरकार ने नए उद्घाटन खंड के लिए एक अलग कार्तव्य पथ पुलिस स्टेशन के लिए एक अधिसूचना जारी की थी.


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले महीने राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सड़क के विस्तार कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया, जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था. कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन उन स्थानीय क्षेत्रों की देखरेख करेगा जिन्हें पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र से बाहर रखा गया है. जिसमें तिलक मार्ग, साउथ एवेन्यू और पार्लियामेंट स्ट्रीट शामिल हैं. कर्तव्य पथ मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है. जिसमें एक नया त्रिकोणीय संसद भवन, एक आम केंद्रीय सचिवालय, एक नया प्रधानमंत्री निवास और कार्यालय और एक नए उपराष्ट्रपति के एन्क्लेव की भी परिकल्पना की गई है.


जब से कर्तव्य पथ का विस्तार हुआ है तभी से यहां पर घूमने के लिए काफी लोग आ रहे हैं. विस्तार के बाद कर्तव्य पथ की खूबसरती पहले से भी सुंदर लग रही है और कर्तव्य पथ पर 3 किलोमीटर लंबे रास्ते के दोनों तरफ हरे-भरे पेड़ और रंग बिरंगे फूल हैं जो वहां घूमने आ रहे लोगों का मन मोह रहे हैं. 


Delhi: दिल्ली में ममता शर्मसार, कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची, नीला पड़ा था शरीर, अस्पताल में भर्ती


Delhi: दिल्ली में बिल्डिंगों की क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी के लिए PWD ने जारी की गाइडलाइंस, इन नियमों का पालन होगा जरूरी