New Year Ban: न्यू ईयर ईव पर कनॉट प्लेस में बढ़ी पाबंदी, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन रात नौ के बजे के बाद एग्जिट बंद
नए साल के जश्न पर पाबंदी के बाद डीडीएमए और दिल्ली पुलिस ने कड़ी पाबंदिय लगायी हैं. कनाट प्लेस पर रात 9 बजे के बाद से सुबह 7 बजे तक सभी होटल और रेस्तरां पर भी खाने-पीने की पाबंदी रहेगी.

Omicron Threat: दिल्ली में कोरोन और ओमिक्रोन के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. इसके बढ़ते प्रभाव को सार्थक ढंग से रोकने के लिए डीडीएमए ने पिछले दिनों नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी थी. वहीं बीते दिनों सरकार ने पूरे दिल्ली में नाईट कर्फ्यू भी लगाने का फैसला किया गया. जिसके बाद दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनाट प्लेस जैसी जगहों पर नए साल के मौके पर किसी भी होटल या रेस्तरां में देर तक पार्टी के आयोजन की अनुमति नहीं होगी.
दिल्ली पुलिस ने लगाया सख्त पहरा
नए साल के मौके जश्न पर पाबंदियों के बाद, इस नियम से सख्ती से लागु करने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं. वहीं 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात समेत रात्री कर्फ्यू के एलान के बाद, लोग कनात प्लेस में सुबह सात बजे से रत नौ बजे ही रेस्तरां और होटल में खाने-पीने का लुत्फ़ उठा सकेंगे. वहीं पब, बार, डिस्को और होटलों में डांस और म्यूजिक के सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गयी है. डीडीएमए के इस आदेश के बाद, इस क्षेत्र में स्थित सभी प्रकार होटल, रेस्त्ररां ने भी नए साल पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया दिया. कहीं भी ओई भीड़ जमा ना होने का भी सख्त आदेश दिया गया है.
डीडीएमए के आदेशों को सख्ती से लागू करने का आदेश
संयुक्त आयुक्त यातायात विवेक किशोर के मुताबिक 28 दिसंबर के डीडीएमए के आदेशों को कड़ाई से लागु किया जायेगा. इसके तहत सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, त्यौहार सहित सभी प्रकार के सभाओं पर पाबंदी है. वहीं उन्होंने आगे कहा इंडिया गेट और सेंट्रल विस्टा का निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण, इंडिया गेट बंद है.
वहीं संयुक्त आयुक्त याताया ने आगे कहा कि चिड़ियाघर में भीड़ के कारण मथुरा रोड पर भीड़-भाड़ होने की आशंका को देखते हुए, इधर से निकलने वाले सभी वाहन चालकों को हज़रात निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड और मथुरा रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है. साथ ही इंडिया गेट पर पैदल राहगीरों और वाहनों का इंडिया गेट के इलाके से गुजरने वाले लोगों के रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है.
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रहेगी यह पाबंदी
नए साल के मौके पर यानि 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के बाहार निकलने पर पाबंदी रहेगी. यह पाबंदी रात के नौ बजे से लागू रहेगी. हालांकि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखरी ट्रेन के छूटने तक यात्रियों के स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति रहेगी.
28 दिसंबर से लागू की गयी हैं यह पाबंदिया
- मेट्रो और बसें 50% क्षमता पर चलेंगी और स्टेंडिग अनुमति नहीं होगी.
- रात 10बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
- रेस्टोरेंट 50 % क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे.
- बार 50% क्षमता के साथ दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खुलेंगे.
- सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हाल, स्पा, जिम और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे.
- सैलून खुल सकेंगे.
- शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 20 लोगो को ही इजाज़त.
- धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री पर पाबंदी रहेगी.
- सांस्कृतिक और खेल एक्टिविटी पर पूरी तरह से पाबंदी.
यह भी पढ़ें:
Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 764 नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से अब तक 1270 लोग संक्रमित
Doctors Strike: दिल्ली में डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल, NEET-PG काउंसलिंग में देरी से थे नाराज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















