Delhi New Corona Guidelines:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus)  के मामलों में लगातार गिरावट जारी है. बहरहाल स्थिति में सुधार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविड-19 पाबंदियों (Restrictions)  में और ढील देकर लोगों को राहत दी है. गौरतलब है कि आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management) की बैठक हुई थी.  इस मीटिंग में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद कई अहम फैसले लिए गए. हालांकि नाइट कर्फ्यू हटाने को लेकर अभी राहत नहीं मिली है लेकिन समय में बदलाव किया गया है.


मीटिंग में नाइट कर्फ्यू को लेकर लिया गया ये फैसला


उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई  DDMA की मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान काफी चर्चा के बाद कई फैसले लिए गए. बता दें कि मीटिंग में नाइट कर्फ्यू को अभी बरकरार रखने का फैसला लिया गया है, हालांकि रात्रि कर्फ्यू का समय बदल दिया गया है. दरअसल अब दिल्ली में नाइट कफ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. पहले रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से 11 बजे था.


स्कूल-कॉलेज और जिम खुलेंगे


बता दें कि डीडीएम की मीटिंग में नाइट कफ्यू तो नहीं हटाया गया है लेकिन जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट फिर से खोले जाने पर सहमती बन गई है. इसी के साथ दिल्ली में 7 फरवरी से 9वीं-12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे. बाकी की क्लासेज के लिए चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे.


दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 हजार से कम आए मामले


वहीं दिल्ली में कोरोना की स्थिति की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को राजधानी में 2688 नए मामलों दर्ज किए गए. इस दौरान 13 मरीजों की मौत भी हुई. इसी अवधि में 3,895 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 13,630 हो गई है.


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather Report: आज भी दिल्ली में गरज के साथ होगी बारिश, सर्दी के मामले में 19 सालों में रिकॉर्ड टूटा


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां