Kumar Vishvas On Delhi CM Rekha Gupta: बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद 19 फरवरी की शाम आखिरकार दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है. आज यानी 20 फरवरी को रामलीला मैदान में 12 बजे रेखा गुप्ता सीएम पद की शपथ भी लेंगी. ऐसे में कथा वाचक और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली की होने वाली नई मुख्यमंत्री को बधाई दी है.

कुमार विश्वास ने बधाई देते हुए कहा है कि उनकी नेतृत्व में राजधानी का विकास रेखांकित होगा. उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, "देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चयनित होने पर रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई. आशा है कि आपके नेतृत्व में राजधानी का विकास रेखांकित होगा"

अरविंद केजरीवाल की हार पर क्या बोले थे कुमार विश्वास?कुमार विश्वास ने बीजेपी की जीत के बाद भी उन्होंन प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी संयोजक और अरविंद केजरीवाल के नई दिल्ली सीट से हार जाने और सत्ता गंवाने पर कहा था, "उनके प्रति उन्हें कोई संवेदना नहीं है. जिसने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिए, दिल्ली अब उससे मुक्त हो गई है. उन्होंने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए किया. आज, न्याय मिल गया है."

वहीं 27 साल बाद मिली जीत और 12 दिनों के लंबे इंतजार के बाद जब सीएम के नाम से पर्दा उठा तो दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया. प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री और रक्षा मंत्री सभी ने रेखा गुप्ता को बधाई दी.  दिल्ली में बीजेपी द्वारा महिला मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता को लेकर उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है. वे लंबे समय से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रही हैं और दिल्ली की जनता के बीच अपनी पहचान बना चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में CM के शपथ समारोह से पहले आई मंत्रियों की लिस्ट, प्रवेश वर्मा का नाम है या नहीं?