NDMC के बजट 2026–27 में नई दिल्ली के इलाकों में नाइट बाजार शुरू करने की घोषणा की गई है. इसका मतलब है कि कुछ चुनिंदा बाजारों में लोग रात के समय भी खरीदारी कर सकेंगे, खाना-पीना होगा और चहल-पहल बनी रहेगी.
नाइट बाजार के लिए बाजारों में अच्छी रोशनी, साफ-सफाई और सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा, ताकि लोग बिना डर के बाहर निकल सकें. इन नाइट बाजारों को पूरी तरह से प्लानिंग के साथ शुरू किया जाएगा. रात के समय बाजारों में सफाई के लिए अलग टीम होगी. CCTV कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और (CP, खान मार्केट, सरोजिनी नगर जैसे इलाके ) की सड़कों पर रोशनी बढ़ाई जाएगी.
दुकानदारों से ज्यादा ग्राहकों का फायदा
इससे दुकानदारों को ज्यादा ग्राहक मिलेंगे और युवाओं व पर्यटकों के लिए भी यह एक नया आकर्षण होगा. माना जा रहा है कि इससे दिल्ली में रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे. अब उम्मीद है कि बाजार देर रात तक खुले रहेंगे और सुरक्षा, सफाई और रोशनी का इंतजाम बेहतर नजर आएगा. जिससे व्यापार और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा.
यह सारी घोषणाएं नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के बजट 2026–27 में की गई हैं. NDMC ने इस बार ₹5953 करोड़ का बजट पेश किया है, जिसमें आम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों पर फोकस किया गया है.
बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगा
सबसे राहत की बात यह है कि इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है और न ही किसी मौजूदा टैक्स की दर बढ़ाई गई है. इसके बावजूद NDMC ने अगले साल ₹143 करोड़ के मुनाफे का अनुमान जताया है यानी बिना टैक्स बढ़ाए भी वित्तीय संतुलन बनाए रखने का दावा किया गया है.
बजट में पानी और सफाई को लेकर भी योजनाएं शामिल हैं. 34 झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टरों में हर घर नल से पानी पहुंचाने, 24 घंटे पानी सप्लाई के पायलट प्रोजेक्ट की योजना और बारिश के समय जलभराव से निपटने के लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम की बात कही गई है. सुरक्षा के लिए 2000 से ज्यादा नए CCTV कैमरे लगाने की योजना भी बजट में शामिल है.
कुल मिलाकर NDMC का यह बजट नाइट बाजार, टैक्स में राहत, प्रॉपर्टी सिस्टम में सुधार और बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देने वाला बजट माना जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि ये घोषणाएं कितनी जल्दी जमीन पर दिखाई देती हैं.
बजट प्वाइंटर-NDMC वित्त वर्ष 2026-27
- ₹5953 करोड़ का बजट लेकिन टैक्स नहीं बढ़ा
- कुल बजट–₹5953 करोड़
- ₹143 करोड़ के मुनाफे का अनुमान
- NDMC और दिल्ली पुलिस के कैमरे होंगे लिंक
- प्रॉपर्टी और रजिस्ट्री के काम होंगे आसान
- पानी, सफाई और सुरक्षा पर जोर
- संपत्ति से जुड़े कामों में सिस्टम को बेहतर और डिजिटल बनाने की बात कही गई है ताकि लोगों को रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में कम परेशानी हो और पारदर्शिता बढ़े
- 34 झुग्गी क्लस्टरों में हर घर नल से पानी, 24 घंटे पानी सप्लाई का पायलट प्रोजेक्ट, बारिश में जलभराव से निपटने की योजना और 2000 से ज्यादा नए CCTV कैमरे बजट का हिस्सा हैं