NCW Ask For Action On Bhuvan Bam: मशहूर यूट्यूबर (YouTuber) भुवन बाम (Bhuvan Bam) के नए वीडियो 'ऑटोमेटिक गाड़ी' (Automatic Gaadi) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि कैसे कॉमेडियन ने वीडियो में महिलाओं का अपमान किया और उन्हें आपत्तिजनक बताया. बाम ने अब उन सभी से माफी मांगी है जो उनके वीडियो से आहत हुए थे. यूट्यूबर ने कहा कि उनका किसी को आहत करने का कोई इरादा नहीं है और सभी को आश्वासन दिया कि वीडियो के विवादास्पद हिस्से को हटा दिया गया है.

सार्वजनिक रूप से माफी जारी करते हुए, बाम ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे पता है कि मेरे वीडियो के एक हिस्से ने कुछ लोगों को आहत किया है. मैंने उस हिस्से को हटाने के लिए इसे एडिट किया है. जो लोग मुझे जानते हैं वे जानते हैं कि मैं महिलाओं के लिए बेहद सम्मान करता हूं. मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. जिन लोगों की भावनाओं की अवहेलना की गई है, उनसे दिल से माफी.

भुवन बाम पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

यह माफी तब आई जब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दिल्ली पुलिस से वीडियो के लिए भुवन बाम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा. राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमने पूरे मामले संज्ञान लिया है. इसको लेकर अध्यक्ष ने  दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. एनसीडब्ल्यू ने सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन के लिए यूट्यूब चैनल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए भी लिखा है.

यह भी पढ़ें-

University Admission 2022: विषय के अंक के आधार पर मिलेगा इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को दाखिला

Delhi News: दिल्ली में बंद हुए आधे से अधिक कोरोना टीकाकरण केंद्र, जानें क्या है वजह