दिल्ली में भीषण ठंड पड़ रही है. इस बीच नए साल पर बारिश की संभावना जताई गई है. 1 जनवरी को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है और कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक रात में या 1 जनवरी को बारिश हो सकती है, जो इस मौसम की पहली बारिश हो सकती है. 

Continues below advertisement

पंजाब और हरियाणा के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण आज रात और नए साल के दिन के बीच दिल्ली और NCR में बहुत हल्की और छिटपुट बारिश की थोड़ी संभावना है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सुबह के समय शहर में कोहरा और ठंड रही, और दिन भर भी ठंड बनी रही, जिसके रात तक जारी रहने की उम्मीद है.

31 दिसंबर को दिल्ली में कड़ाके की ठंड

दिल्ली में बुधवार (31 दिसंबर) को राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ी, और नए साल के दिन भी ऐसे ही हालात रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सुबह के समय शहर में कोहरा और ठंड रही, और दिन भर भी ठंड बनी रही, जिसके रात तक जारी रहने की उम्मीद है. IMD के एक अधिकारी ने बताया कि कोल्ड डे तब घोषित किया जाता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है और अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 4.5 डिग्री कम रहता है.

Continues below advertisement

3 जनवरी से शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना

स्काईमेट के महेश पालावत ने मीडिया को बताया कि 3 जनवरी से शीतलहर की स्थिति बन सकती है क्योंकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है, और हिमालय क्षेत्र से ठंडी उत्तरी हवाएं राजधानी की ओर बढ़ने की उम्मीद है. इस बीच, बुधवार को घने कोहरे के कारण शहर के कई हिस्सों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे के बीच सबसे कम 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई, जो बाद में सुबह 8 बजे तक 100 मीटर हो गई. पालम में सुबह 4 बजे से 7.30 बजे के बीच विजिबिलिटी 50 मीटर तक कम रही, जो सुबह 8 बजे तक 150 मीटर हो गई. 

उत्तर भारत में घना कोहरा

IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि पिछले लगभग दो हफ्तों से उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि कल सुबह दिल्ली में कुछ जगहों पर घना कोहरा हो सकता है. मौसम के पैटर्न को समझाते हुए कुमार ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर मौजूद है. इसके असर से, अगले दो-तीन दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी.

अगले 5 दिन तक दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

IMD ने कहा कि अगले पांच दिनों तक दिल्ली में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. नए साल के दिन के लिए, IMD ने आम तौर पर बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई है. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहने की उम्मीद है, जिसमें अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.