Delhi-NCR Weather Updates 5 October 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज मौसम का मिजाज बदलेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज दशहरे पर बारिश होने का अनुमान है.दरअसल बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, साथ ही हवा की दिशा भी बदल गई है. ऐसी स्थिति में दिल्ली-एनसीआर में अगले चार दिन बारिश की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है. वर्षा का ये दौर 8 अक्टूबर तक रह सकता है. इसके थमने के साथ ही 10 अक्टूबर के बाद दिल्लीवासियों को रात में हल्की ठंड का एहसास होना भी शुरू हो जाएगा. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में दिन भर हवा चलती रही, हालांकि धूप भी बनी रही लेकिन हवा की गति तेज होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज बारिश दशहरे का मजा फीका कर सकती है. दरअसल आज बरसात की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को राजधानी में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके बाद 6 और 7 अक्टूबर को भी आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. 8 अक्टूबर को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में अच्छी बारिश का अनुमान है. जबकि 10 अक्टूबर को यहां बादल छाए रहेंगे. जहां तक तापमान की बात है तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंDelhi Dry Day: दिल्ली में ड्राई डे की संख्या बढ़कर 21 दिन हुई, दशहरा समेत इन त्योहारों पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें Delhi: अगर आपके गाड़ी की PUC सर्टिफिकेट नहीं है तो निलंबित हो सकती है RC, जान लें पूरी खबर