Delhi- NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर में तपती गर्मी से लोग काफी परेशान हैं. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गर्मी कहर बरपा रही है और मंगलवार को भीषण गर्मी से तापमान सामान्य से नौ डिग्री अधिक 40.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जो कि इस महीने का अब तक का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान है. भारत मौसम विभाग के अनुसार गुरुग्राम में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा. 


इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग मंगलवार के लिए साउथ हरियाणा के जिलों के लिए भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की और बुधवार को भी इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक दिन का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. अगर तापमान कम से कम 40 डिग्री या अधिक तक पहुंचता है तो हीटवेव घोषित की जा सकती है. 


मार्च के महीने में पिछले कुछ दिनों में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है और इसकी वजह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बारिश न होना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है. वहीं कई इलाकों में गर्म हवाएं चलने के भी संभावना है. 


Delhi Weather Update: दिल्ली में आज भीषण लू चलने के आसार, 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान


बढ़ती गर्मी को देख मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने और हाइड्रेटेड रहने व हल्के वजन और ढीले-ढाले कपड़े पहनने के लिए निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि गर्मी में टोपी और छता का भी उपयोग करके सिर ढकें. इस चिलचिलाती गर्मी में बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर लोग सावधानी बरतें.