Delhi-NCR Weather & Pollution Update: पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले दो दिन से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठिठुरन बढ़ गई है. दिन का पारा भी सामान्य से पांच डिग्री गिरकर 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली में इस दौरान हवा की गुणवत्ता भी खराब हो गई है.

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में जारी किया येलो अलर्ट

वहीं भारतीय मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अलगे 24 घंटे में अधिकतम तापमान के 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 6 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 19 जनवरी के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे कड़कड़ाती ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. इस दौरान बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार यानी 15 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा और 17 जनवरी तक ठंडी हवाएं भी चलेंगी.

दिल्ली में आज AQI बहुत खराब श्रेणी में दर्ज

वहीं प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक आज सुबह राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 339 (बहुत खराब श्रेणी) दर्ज किया गया. वहीं शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 348 दर्ज किया गया था. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन और हवा की खराब स्थिति बनी रहेगी.

शुक्रवार को कोहरे और शीत लहर की चपेट में रही दिल्ली

वहीं शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम यानी 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान अधिकतम तापमान भी सामान्य से 5 डिग्री कम यानी 15.4 डिग्री सेल्लियस दर्ज किया गया . वहीं सुबह 10 बजे तक दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी रही इस कारण वाहन चालने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं शाम होते-होते सर्द हवाओं ने लोगों को अलाव जलाने पर मजबूर कर दिया. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक ठंड आने वाले दिनों में अभी और सताएगी.

ये भी पढ़ें

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां

UP Election 2022: SP मुख्यालय में भीड़ जुटाने पर EC का कड़ा एक्शन,  SHO सस्पेंड लेकिन बड़े नेताओं पर कार्रवाई नहीं